गाजियाबाद। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (दिनांक 01-31 जुलाई 2024) एवं दस्तक अभियान (दिनांक 11-31 जुलाई 2024) के संबंध में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ 1 जुलाई 2024 को किया जा चुका है। जनपद के डेंगू संवेदनशील क्षेत्रों में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में ड्रॅग से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एस०एस०टी० पब्लिक स्कूल डूडा हेड़ा, प्राथमिक विद्यालय बम्हैटा में स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ इत्यादि को जागरूक करते हुए डेंगू से बचाव हेतु अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें का आग्रह किया गया इसके अतिरिक्त वैशाली स्थित सन वैली इण्टरनेशनल स्कूल, इन्ग्राहम इण्टर कॉलिज राजनगर, प्रगति स्कूल मकनपुर, कनोसा स्कूल विजय नगर, इगलिश स्कूल विजयनगर, कम्पोजिट विद्यालय लाल बाग, प्राइमरी स्कूल अमराला डासना, भोले स्कूल कादराबाद, भारत पब्लिक स्कूल रोरी भोजपुर के साथ-साथ अन्य स्कूलों में भी संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें रैली, पोस्टर मेकिंग, संगोष्ठी, वाद-विवाद जैसी गतिविधियों के माध्यम से अद्यतन तक लगभग 25-30 हजार बच्चों को प्रतिभाग कराते हुए संवेदीकरण किया जा चुका है। जिसमें स्कूली छात्रों ने प्रतिभाग किया जिनका डेंगू से बचाव हेतु संवेदीकरण किया गया। इन दोनों क्षेत्रों में एन्टी लार्वा का स्प्रे एवं सफाई कार्यक्रम सम्पादित कराया गया एवं पेयजल परीक्षण हेतु पानी के नमूने लिये गये। इस सुअवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सर्विलान्स अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी एवं मलेरिया यूनिट की टीम ने प्रतिभाग किया गया। कल यह कार्यकम इन्दिरापुरम के गुरुद्वारा में वृहद स्तर पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। आगामी कार्य दिवस में शहरी क्षेत्र के लगभग 26 घनी आबादी वाले क्षेत्रों में प्रत्येक दिन के हिसाब से संवेदीकरण कार्यकम आयोजित करते हुए जन प्रतिनिधि के सहयोग से क्षेत्रवार जागृत किया जाना प्रस्तावित है।
Comments
Post a Comment