Posts

Showing posts from August, 2024

ई—सिगरेट पूर्णत: प्र​तिबन्धित, विक्री/संग्रहण/ ट्रान्स्पो​टेशन करने पर लाखों का जुर्माना व जेल: जिलाधिकारी

Image
  जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एन०सी०ओ०आर०डी०) की बैठक सम्पन्न कोटपा अधिनियम 2003 और पीईसीए एक्ट 2019 के तहत अभियान चलाते हुए जनपद को करें नशा मुक्त: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एन०सी०ओ०आर०डी०) की बैठक आहूत हुई।  जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा बैठक के दौरान कोटपा अधिनियम 2003 की मुख्य धाराओं के अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें मुख्य रूप से जनपद में ई-सिगरेट व हुक्का बार पर प्रतिबंध के अनुपालन में तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता को कार्यवाही किये जाने के निर्देश किया गया।  बैठक के दौरान कहा गया कि क्रमवार जनपद के 100—100 विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त घोषित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लेते हुए कार्यवाही करें, जिसके मद्देनज़र विद्यालयों से 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार तम्बाकू/नशीला पदार्थ की विक्री ना हो। बिना वैधानिक चेतावनी के तम्ब

क्यू0आर0 कोड के माध्यम से युवा रोजगार मेले में कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

Image
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में ऋण मेला, रोजगार मेला एवं स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में ​क्रियान्वयन बैठक आहुत गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले ऋण मेला, रोजगार मेला एवं स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में ​क्रियान्वयन बैठक आयोजित की गई।  बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिये कि जनपद में ऋण मेला, रोजगार मेला एवं स्मार्टफोन/टेवलेट वितरण कार्यक्रम होना सम्भावित है। जिसकी सुदृढ व्यवस्था कराते हुये जनपद स्तरीय अधिकारियों को नियत संख्या में कॉलेज का नोडल एवं कॉआडिनेटर बनाकर डिवाईस वितरण की व्यवस्था कराई जाए, जिससे वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है जिसमें 100 से अधिक नियोक्ता कम्पनियां 15000 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग करेंगी। रोजगार मेले मे प्रतिभाग करने वाले युवाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए जनपद में हर जगह पर क्यू0आर0 कोड लगाए जाए जिससे कि रजिस्ट्रेशन में सुविधा हो और

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने किया ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण

Image
गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी निरीक्षण के उपरांत संतोषजनक दिखाई दिए। इस दौरान महोदय द्वारा सभी कैमरे एवं कमरें चैक किए गये, जिसके उपरान्त उन्होने संबंधित को आदेशित करते हुए कहा कि सभी कैमरे के नम्बर क्रमवार किए जाएं एवं सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, चकबं​​दी अधिकारी श्री हरभान सिंह, प्रधान सहायक निर्वाचन श्री मोहित अवस्थि, कनिष्ठ सहायक श्री गम्भीर सिंह एवं राजनैतिक पार्टियों में श्री रमेश चन्द यादव सपा, श्री सुभाष चन्द्र शर्मा बीजेपी, श्री राजेन्द्र शर्मा कांग्रेस, श्री ताहिर हुसैन सपा, श्री नानक चन्द प्रजा​पति सपा, श्री मनोज कुमार बसपा सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
Image
  लोनी (गाजियाबाद)। गढ़ी कटैय्या स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) में आज आयोजित अभिभावक-शिक्षक मीटिंग में अभिभावकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री ओमप्रकाश यादव जी ने औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में होने वाली अभिभावक शिक्षक मीटिंग में प्रतिभा किया गया और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से प्रभावित हुए। इस बार की मीटिंग का मुख्य बिंदु था "नियमित उपस्थिति" बच्चे रोज स्कूल आए, मीटिंग में कुल 213 अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय ने सबसे अधिक उपस्थिति वाले 10 छात्रों को पुरस्कृत किया साथ ही तीन महिला अभिभावकों को उनके बच्चों के प्रति समर्पण के लिए ' सुपर मॉम' चुना गया। विद्यालय मे अभिभावकों को आकर्षित करने के लिए कई नई पहल की हैं. इनमें अभिभावक सेल्फी प्वाइंट का निर्माण, टीएलएम मेला, कक्षावार मीटिंग व कक्षावार फोटोग्राफी रही व छात्रों की पांच समितियों का गठन किया गया। जिसमें अनुशासन समिति, वृक्षारोपण समिति, मिड डे मील समिति, स्वच्छता समिति व सांस्कृतिक समिति बनाई। छात्रों की इन समितियों के माध्यम से अनुशासन, वृक्षारोपण, मिड डे मील, स्व

खेल दिवस के उपलक्ष्य में महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीनियर सिटीजन वॉक रेस प्रतियोगिता आयोजित

Image
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह गाजियाबाद। खेल दिवस के उपलक्ष्य में महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रभारी खेल अधिकारी पूनम बिश्नोई के द्वारा सीनियर सिटीजंस के लिए वॉक रेस का आयोजन किया गया, जिसमें 10 सीनियर सिटीजन ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम श्री हरिनाथ, द्वितीय श्री जितेंद्र गुप्ता एवं तृतीय स्थान श्री राजन विश्नोई ने हासिल किया। जिसमें प्रथम और तृतीय स्थान महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद के कोच गाजियाबाद ने प्राप्त किए। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार उत्साहपूर्वक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। आयोजन के सफल संचालन के लिए प्रभारी खेल अधिकारी और आयोजक टीम की सराहना की गई।  खेल दिवस का यह आयोजन बालिकाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और खेलों के प्रति उनकी रुचि को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा सभी बच्चों को खेल हित में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रभारी खेल अधिकारी कुमारी पूनम विश्नोई द्

उद्योमियों ने कहा— बैठक में प्रेषित सभी बिन्दुओं पर जिलाधिकारी के निर्देशन में हो रहा समय से कार्य

Image
  जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक आहुत निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक आहुत हुई। बैठक के दौरान बी०एस० रोड इण्ड० एरिया साइट-1 क्षेत्र गाजियाबाद में आये दिन / अग्नि दुर्घटना होने के सम्बंध में अग्निश्मन विभाग फायर स्टेशन की स्थापना कराने की मांग की गई जिसमें सम्बंधित अधिकारी द्वारा बताया गया उक्त प्रस्ताव स्वीकृति हेतु मुख्यालय भेज दिया है। साहिबाबाद इण्ड० एरिया एसो० रजि०, 42/29, साइट-4 इण्ड० एरिया साहिबाबाद गाजियाबाद में बृजविहार नाले के ऊपर पुलिया के निर्माण के सम्बन्ध था जिसमें सम्बंधित अधिकारी ने कहा कि कार्य प्रगति पर है, जिसमें उद्योग बन्धुओ द्वारा सहमति मिली। गाजियाबाद इण्डस्ट्रीज फैडरेशन, सी-95, बी०एस० रोड औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद में स्थित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों पर अवैध रूप से खड़े ट्रक, ट्रालों एवं ट्रांसपोर्टर्स ऑफिस एवं खोखे ढाबे आदि द्वारा क

मा० डा० रघुराज सिंह राज्य मंत्री की अध्यक्षता में श्रमिक पंजीयन / अधिष्ठान पंजीयन, विभिन्न योजनाओं एवं उपकर के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत

Image
गाजियाबाद। लोक निर्माण विभाग (निरीक्षण भवन) में मा० डा० रघुराज सिंह, अध्यक्ष/राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन (उ०प्र० भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति) उ०प्र० सरकार द्वारा उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवाशर्त विनियमन) नियमावली 2009 के अन्तर्गत विभागीय अधिकारियों एवं गाजियाबाद क्षेत्र की सभी कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में श्रमिक पंजीयन / अधिष्ठान पंजीयन, विभिन्न योजनाओं एवं उपकर के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी।  बैठक में श्री अनुराग मिश्र उप श्रमायुक्त गाजियाबाद क्षेत्र, श्री वीरेन्द्र कुमार सहायक श्रमायुक्त गाजियाबाद, श्रीमती सर्वेश कुमारी सहायक श्रमायुक्त हापुड़, डा० पल्लवी अग्रवाल सहायक श्रमायुक्त बुलन्दशहर, श्री मावेन्द्र कुमार मुख्य अभियन्ता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, श्री राजेन्द्र प्रसाद एस०ई० यू०पी०पी०सी०एल० एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी कार्यदायी संस्थाओं की उपकर संग्रहण हेतु निर्मित नये पोर्टल cessupbocw.in के माध्यम से उपकर जमा किये जाने एवं जमा किये गये उपकर की पोर्टल फीडिंग हेतु समस्त कार्यदायी संस्था

पर्यावरण को शुद्ध बनाने में जनपदवासी करें सहयोग: जिलाधिकारी

Image
  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक आहुत वृक्षारोपण: सम्बंधित अधिकारी शीघ्र पूर्ण करें जियो टैगिंग का कार्य: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह सम्बंधित अधिकारीगण आगामी बैठक में हिण्डन नदी को प्रदूषित करने वालों एवं उन पर की गई कार्यवाही की रिर्पोट करें प्रस्तुत: जिलाधिकारी ​हिण्डन को प्रदूषण मुक्त बनाना है इसके लिए हर सम्भव प्रयास करें: जिलाधिकारी गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट गाजियाबाद में जिलाधिकारी, गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में  जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक आहूत हुई।  प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान वर्ष 2024 के अन्तर्गत कराये गये कार्यों से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी कार्यदायी विभागों को वृक्षारोपण स्थलों की सफलता पूर्वक शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग शीघ्र पूर्ण करने हेतु निदेर्शित किया गया। जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने जिला परियोजना अधिकारी गाज

02 से 15 सितम्बर, 2024 तक चलाया जायेगा 'विशेष कुष्ठ रोगी खोजी अभियान': डा० अखिलेश मोहन

Image
अभियान संचालन करेंगे एसीएमओ डा० अमित विक्रम, एसीएमओ डा० आर०के० गुप्ता एवं डा० अनवर अंसारी गाजियाबाद। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (एनएलईपी) के अन्तर्गत एक विशेष कुष्ठ रोगी खोजी अभियान (एलसीडीसी) डा० अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में चलाया जाना है। इस अभियान के संचालन की जिम्मेदारी डा० अमित विक्रम, जिला कुष्ठ अधिकारी, डा० आर०के० गुप्ता, नोडल अधिकारी (एन०यू०एच०एम०) तथा डा० अनवर अंसारी, उप जिला कुष्ठ अधिकारी को दी गयी है। यह कार्यक्रम 02 सितम्बर, 2024 से 15 सितम्बर, 2024 तक चलाया जायेगा। यह कार्यक्रम पोलियो की भांति चलाया जायेगा। जनपद गाजियाबाद में कुल 5243 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता एवं आंगनवाडी कार्यकत्री तथा वोलिन्टियर द्वारा घर-घर जाकर परिवार के 2 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक सदस्य का भौतिक परीक्षण करेंगी। प्रत्येक टीम में एक महिला एवं पुरुष (आशा / आंगन/वाडी / वोलिन्टियर) रहेंगे। अभियान के दौरान प्रत्येक दिन टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में 20-25 घर तथा शहरी क्षेत्र में 25-30 घरों का भ्रमण करेंगी। प्रत्येक 5 टीमों पर एक पर्यवेक्षक की नियु

चिकित्सक ना रहे अपने कार्यों के प्रति असंवेदनशील, सरकार की मंशानुरूप करें कार्य: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

Image
  सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भर्ती में कमी, जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त, कहा— मरीजों की भर्ती, उपचार एवं योजनाओं का लाभ दिये जाने पर दें विशेष ध्यान गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसी क्रम में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष ओपीडी में संयुक्त चिकित्सालय, लोनी एवं जिला महिला चिकित्सालय की उपलब्धि ऋणात्मक पाई गई। साथ ही जिला महिला चिकित्सालय में पिछले विगत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष 127 आईपीडी कम पाया गया तत्पश्चात औसत ओपीडी प्रति डॉक्टर प्रति दिवस निकालने पर जिला संयुक्त चिकित्सालय की उपलब्धि जनपद में सबसे कम है, जिस पर खेद व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को इसमें आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। आभा आईडी के संदर्भ में यह देखा गया कि प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में 268727 लोगों की आभा आईडी अब तक नहीं बनाई गई है। उक्त के सम्बन्ध में चर्चा की गई तथा आशा के लेवल से पेंडिंग प

जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं "राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन)" योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ (तिलहन) मेला आयोजित

Image
गाजियाबाद। "प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेज्ड्यू" योजनान्तर्गत फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं "राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन)" योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ (तिलहन) मेला का आयोजन श्री राजीव त्यागी, ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी, मुरादनगर के परिसर में किया गया। सर्वप्रथम श्री राम जतन मिश्र, उप कृषि निदेशक, गाजियाबाद द्वारा फसल अवशेष को जलाने से होने वाले दुष्परिणामों एवं फसल अवशेष को नवीनतम कृषि यन्त्रों के माध्यम से मिट्टी में मिलाने से होने वाले लाभों के प्रति कृषकों को विस्तृत जानकारी दी, साथ ही खरीफ सत्र में तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया। अवगत कराया कि तिलहनी फसलें कम लागत में उगाई जा सकती है, जिससे कृषकों को अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है। श्री एस०पी० पाण्डेय, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा पशुपलान विभाग में चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषकों को दी गयी। अवगत कराया गया कि

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रस्तावित सर्किल दरों पर आम जनमानस की आपत्तियों को सुनने हेतु बैठक आहुत

Image
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, जिलाधिकारी/कलेक्टर, गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद गाजियाबाद स्थित सम्पत्तियों की सर्किल दरों के पुनरीक्षण हेतु प्रस्तावित सर्किल दरों पर दिनांक 13. 08.2024 से दिनांक 24.08.2024 तक आम जनमानस हेतु आपत्तियों के लिये आमंत्रित किया गया, की बैठक आहुत हुई।  जिलाधिकारी / कलेक्टर, गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्रस्तावित सर्किल दरों पर आपत्तिकर्ताओं द्वारा प्रेषित आपत्तियों को व्यक्तिगत रूप से सुना गया। उक्त आपत्तियों के माध्यम से आपत्तिकर्ताओं द्वारा अपनी—अपनी आपत्तियों के सम्बन्ध में तथ्य प्रस्तुत किये गए। जिलाधिकारी / कलेक्टर, गाजियाबाद द्वारा समस्त आपत्तिकर्ताओं की आपत्तियों को सुनने के उपरान्त समस्त उप निबंधक जनपद गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि उक्त आपत्तियों पर गहनता से विचार कर शीघ्र ही निस्तारण आख्या जिलाधिकारी / कलेक्टर, गाजियाबाद के समक्ष प्रस्तुत की जाए, जिससे जनपद गाजियाबाद स्थित सम्पत्तियों की सर्किल दरों को अन्तिम रूप से प्रभावी किया जा सके। बैठक में एडीएम एलए श्री विवेक मिश्र, सहायक महानिरीक्षक निबंधन श्री

जिला अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक सम्पन्न

Image
  जनपद स्तरीय अधिकारी किसानों की शिकायतों का त्वरित निराकरण कराये: जिलाधिकारी   गाजियाबाद। विकास भवन दुर्गावती देवी सभागार में जिलअधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस पर बैठक आहुत हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की गरिमामयी उपस्थिति में उप कृषि निर्देशक द्वारा गत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में वार्ता की गई, जिसमें उपस्थित कृषक श्री राजवीर सिंह द्वारा शिकायत की गई कि रहीसपुर से सदरपुर तक सड़क जर-जर हो गयी है, कृपया सड़क की मरम्मत का कार्य करवायें। कृषक श्री बिजेन्द्र कुमार द्वारा शिकायत रखी कि ग्राम पंचायत औरंगाबाद फजलगढ़ में पानी की टंकी स्कूल के पास बनी हैं, परन्तु सुचारू रूप से कार्य नही कर रही है। मनोज तेवतिया जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा द्वारा शिकायत की गई की ग्राम नाहल में बिजली की अत्त्यन्त समस्या है कृपया समस्या का समाधान कराया जाये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त सभी शिकायतों का अपने स्तर से त्वरित निराकरण कराया जाये। मुख्य विकास अधिकारी, महोदय द्वारा अधिश

कूड़ा निस्तारण केंद्र के स्थानांतरण को लेकर 16 ग्रामों के प्रतिनिधियों की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

Image
कूड़ा निस्तारण केंद्र के स्थानांतरण का कार्य प्रगति पर: नगरायुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक कूड़ा डिस्पोजल करने हेतु अन्य फर्मो के लिए खोली जाए निविदा:  माननीय विधायक श्री अजीतपाल त्यागी/ भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा ​कूड़ा निस्तारण केंद्र के जल्द स्थानांतरण के लिए निगम प्रयासरत: जिलाधिकारी गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता एवं माननीय विधायक मुरादनगर श्री अजीतपाल त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक की गरिमामयी उपस्थित में मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों की शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में बैठक आहूत की गई।  बैठक के दौरान मुरादनगर विधानसभा के 16 गांवों के प्रधानों/प्रतिनिधियों द्वारा चौधरी आजाद प्रमुख अध्यक्ष विकास संघर्ष समिति, गाजियाबाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय के सम्मुख अपनी शिकायतों को रखा गया। जिसमें नगर निगम गाजियाबाद द्वारा ग्रामीण क्षेत्र, पाईप लाईन रोड, मुरादनगर में कूड़ा निस्तारण केंद्र मुख्य शिकायत रही। इसके साथ पाईप लाईन रोड व हम तुम रोड क