क्यू0आर0 कोड के माध्यम से युवा रोजगार मेले में कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में ऋण मेला, रोजगार मेला एवं स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में क्रियान्वयन बैठक आहुत
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले ऋण मेला, रोजगार मेला एवं स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में क्रियान्वयन बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिये कि जनपद में ऋण मेला, रोजगार मेला एवं स्मार्टफोन/टेवलेट वितरण कार्यक्रम होना सम्भावित है। जिसकी सुदृढ व्यवस्था कराते हुये जनपद स्तरीय अधिकारियों को नियत संख्या में कॉलेज का नोडल एवं कॉआडिनेटर बनाकर डिवाईस वितरण की व्यवस्था कराई जाए, जिससे वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है जिसमें 100 से अधिक नियोक्ता कम्पनियां 15000 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग करेंगी। रोजगार मेले मे प्रतिभाग करने वाले युवाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए जनपद में हर जगह पर क्यू0आर0 कोड लगाए जाए जिससे कि रजिस्ट्रेशन में सुविधा हो और ज्यादा से ज्यादा युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराया जा सके एवं नियोक्ता कम्पनियों के श्रेणीवार स्टॉल लगाए जाए, ताकि कम्पनी एवं युवाओं को साक्षात्कार के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम में ऋण वितरण के लिए बैकों की तरफ से स्टॉल लगाकर अधिक से अधिक लाभार्थी को उनकी आवश्यकता के अनुसार ऋण वितरण योजना का लाभ दिलाया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, डीबीडब्लूओ श्री पीयूष चन्द राय, जीएमडीआईसी श्री श्रीनाथ पासवान, एडीएम श्री बुद्धराम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment