02 से 15 सितम्बर, 2024 तक चलाया जायेगा 'विशेष कुष्ठ रोगी खोजी अभियान': डा० अखिलेश मोहन



अभियान संचालन करेंगे एसीएमओ डा० अमित विक्रम, एसीएमओ डा० आर०के० गुप्ता एवं डा० अनवर अंसारी


गाजियाबाद। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (एनएलईपी) के अन्तर्गत एक विशेष कुष्ठ रोगी खोजी अभियान (एलसीडीसी) डा० अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में चलाया जाना है। इस अभियान के संचालन की जिम्मेदारी डा० अमित विक्रम, जिला कुष्ठ अधिकारी, डा० आर०के० गुप्ता, नोडल अधिकारी (एन०यू०एच०एम०) तथा डा० अनवर अंसारी, उप जिला कुष्ठ अधिकारी को दी गयी है। यह कार्यक्रम 02 सितम्बर, 2024 से 15 सितम्बर, 2024 तक चलाया जायेगा। यह कार्यक्रम पोलियो की भांति चलाया जायेगा। जनपद गाजियाबाद में कुल 5243 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता एवं आंगनवाडी कार्यकत्री तथा वोलिन्टियर द्वारा घर-घर जाकर परिवार के 2 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक सदस्य का भौतिक परीक्षण करेंगी। प्रत्येक टीम में एक महिला एवं पुरुष (आशा / आंगन/वाडी / वोलिन्टियर) रहेंगे। अभियान के दौरान प्रत्येक दिन टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में 20-25 घर तथा शहरी क्षेत्र में 25-30 घरों का भ्रमण करेंगी। प्रत्येक 5 टीमों पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है। वर्तमान में जनपद गाजियाबाद में 93 कुष्ठ रोगियों का उपचार चल रहा है। कुष्ठ रोग में शरीर पर सुन्न दाग / चकत्ते बनते हैं। यह दो प्रकार का होता हैं। पहला कारण पी०बी० (पॉसी बैसिलरी) इसमें चकत्तों की संख्या 1 से 5 होती है। छः माह तक एम०डी०टी० खाने पर मरीज पुर्णतः रोगमुक्त हो जाता है। दूसरा कारण एम०बी० (मल्टी बैसिलरी) इसमें चकत्तों की संख्या 5 से अधिक होती है तथा हाथ, पैर, आँख की नसें भी प्रभावित होती है। इसमें 12 माह तक एम०डी०टी० खाने पर मरीज पुर्णतः रोगमुक्त हो जाता है। एम०डी०टी० सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला अस्पतालों में निःशुल्क प्रदान की जाती है।

अतः जनपद के समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि इस अभियान के सफल संचालन व अपने जनपद को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने में आपके घर पर पहुँच रही टीमों से अपना भौतिक परीक्षण कराने हेतु सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

Comments