गाजियाबाद। महात्मा गाँधी सभागार कलेकक्ट्रेट गाजियाबाद में श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिला अधिकारी महोदय / अध्यक्ष जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की अध्यक्षता में उ०प्र० भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम के अन्तर्गत घरेलू/कृषि/औद्योगिक उपयोग के लिये कूप रजिस्ट्रीकरण / अनापत्ति प्रमाण-पत्र एवं एन०ओ०सी० नवीनीकरण के लिये निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के निस्तारण हेतु सभी नामित सदस्यों के साथ बैठक आहूत हुई।
बैठक में उ०प्र० भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम के अंतर्गत घरेलू या कृषि उपयोग के लिए कूप के रजिष्ट्रीकरण, कूप हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र के नवीनीकरण, वेधन अभिकरण के रजिष्ट्रीकरण हेतु, वाणिज्यिक अथवा औद्योगिक अथवा अवसंरचनात्मक अथवा समूहिक उपभोकता उपयोग के लिए कूप के अनापत्ति प्रमाण-पत्र हेतु प्राप्त कुल आवेदनों का निस्तारण हेतु निर्णय लिया गया। जिसमें नोटिफाइड क्षेत्र से प्राप्त आवेदन 22 थे, जिनमें जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद् द्वारा स्वीकृत किये जाने योग्य आवेदन 06, जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद द्वारा अस्वीकृत किये जाने योग्य आवेदन 13 एवं राज्य प्राधिकरण को प्रेषित किये जाने योग्य आवेदन 03 थे।
विभिन्न श्रोतों से अवैध रूप से हो रहे भूजल दोहन की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते हुए जिला अधिकारी महोदय द्वारा निर्णय लिया गया कि अवैध रुप से भूजल दोहन करने वाले आर०ओ० प्लांट / कार वाशिंग सेण्टरों को 15 दिन का समय देते हुये नोटिस जारी की जायेगी। साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में नगर निगम द्वारा एस.टी.पी प्लांट से पानी उपलब्ध कराये जाने में विलंभ होने के कारण एवं पीने के पानी हेतु एस.टी.पी. का पानी इस्तेमाल न कर पाने पर 10 घन मीटर प्रतिदिन से कम पानी उपयोग करने वाली इकाइयों को कूप रजिस्ट्रीकरण करवाना अनिवार्य है।
नोडल अधिकारी जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद् द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद करते हुए बैठक का समापन किया गया।
बैठक में अकिंता राय हाइड्रोलॉजिस्ट भूगर्भ जल विभाग गौतमबुद्धनगर, दीपक कहल अवर अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग गाजियाबाद, राजेन्द्र कुमार सहायक अभियन्ता उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द गाजियाबाद, एन० के० पाण्डेय सहा० पर्या० अधि० उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आकाश वशिष्ठि विषय विशेषज्ञ, राम दत्त सहायक अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, जफर अली अवर अभियन्ता भूगर्भ जल विभाग गौतम बुद्धनगर, योगेन्द्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी, सृष्टि जायसवाल नोडल अधिकारी भूगर्भ जल विभाग गाज़ियाबाद द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Comments
Post a Comment