जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नगर निकायों में 15वें वित्त आयोग की बैठक सम्पन्न
कुछ प्रस्तावों में संसोधन, स्टीमेट की जांच एवं प्रतिस्पर्धात्मक दरें जांचने के जिलाधिकारी ने दिए आदेश
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में नगर निकायों में 15वें वित्त आयोग के तहत अवस्थापना विकास निधि / केन्द्रीय वित्त आयोग से प्राप्त/उपलब्ध धनराशि से कराये जाने वाले विकास कार्यों की प्रशासनिक / वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन द्वारा गठित कमेटी / समिति एवं वंदन योजना के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों के डी०पी०आर० / आगणन / प्रस्तावों के सपठित शासनादेशों / नियमों / दिशा-निर्देशों अनुसार गठित समिति के सम्यक परीक्षण हेतु जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों / जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आहुत की गई।
बैठक के दौरान नगर निकायों द्वारा अपने—अपने क्षेत्रों में सड़क, गली, नाली, चारदीवारी, रंगाई—पुताई, सौन्दर्यकरण, सफाई मशीन, तालाब, पाईप लाईन, टंकी, बिजली, लाईट आदि के सम्बंध में प्रस्ताव दिए गए।
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से समिति द्वारा नगर पालिका परिषदों / नगर पंचायतों द्वारा प्रस्तुत विकास/ निर्माण कार्यों (जैसे-प्राथमिक स्कूलों का जीर्णोद्धार, सडक/खडंजा निर्माण, मिट्टी भराव, सौन्दर्गीकरण आदि) के व्यय प्रस्तावों में रु0 21,75,95,844 (रूपये इक्कीस करोड पिछत्तर लाख पिच्चानवें हजार आठ सौ चव्वालीस मात्र) नगर पालिका परिषदों / नगर पंचायतों में निर्माण/विकास कार्यों की वित्तीय / प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें नगर पालिका परिषद लोनी रूपये 9,88,37,868/—, नगर पालिका परिषद मोदीनगर रूपये 3,00,00,000/—, नगर पालिका परिषद मुरादनगर रूपये 4,88,06,902/—, नगर पंचायत डासना रूपये 3,25,19,074/—, नगर पंचायत फरीदनगर रूपये 74,32,000/— के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए, जो कि कुल रूपये 21,75,95,844/— के प्रस्ताव स्वीकृत हैं। बैठक के दौरान प्राप्त प्रस्तावों में से कुछ प्रस्तावों में संसोधन, स्टीमेट की जांच एवं प्रस्तावों में प्रतिस्पर्धात्मक दरें जांचने का निर्णय लिया गया, जिनके लिए टीम गठित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से जनप्रतिनिधियों में श्रीमती रंजीता धामा नगर पालिका अध्यक्षा लोनी, श्रीमती बागे जहां नगर पंचायत अध्यक्षा डासना एवं प्रशासनिक अधिकारियों में एडीएम प्रशासन श्री रणविजय सिंह, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एएसडीएम श्री चन्द्रेश कुमार, ईओ मोदीनगर श्री नरेन्द्र मोहन मिश्रा, ईओ लोनी/खोड़ा श्री कृष्ण कांत मिश्रा, ईओ मुरादनगर/निवाड़ी श्री शैलेन्द्र कुमार, ईओ पतला/फरीदनगर श्रीमती आंचल, ईओ डासना श्री रोहित, जिला सूचना अधिकारी श्री यागेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment