मा० डा० रघुराज सिंह राज्य मंत्री की अध्यक्षता में श्रमिक पंजीयन / अधिष्ठान पंजीयन, विभिन्न योजनाओं एवं उपकर के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत





गाजियाबाद। लोक निर्माण विभाग (निरीक्षण भवन) में मा० डा० रघुराज सिंह, अध्यक्ष/राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन (उ०प्र० भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति) उ०प्र० सरकार द्वारा उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवाशर्त विनियमन) नियमावली 2009 के अन्तर्गत विभागीय अधिकारियों एवं गाजियाबाद क्षेत्र की सभी कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में श्रमिक पंजीयन / अधिष्ठान पंजीयन, विभिन्न योजनाओं एवं उपकर के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। 


बैठक में श्री अनुराग मिश्र उप श्रमायुक्त गाजियाबाद क्षेत्र, श्री वीरेन्द्र कुमार सहायक श्रमायुक्त गाजियाबाद, श्रीमती सर्वेश कुमारी सहायक श्रमायुक्त हापुड़, डा० पल्लवी अग्रवाल सहायक श्रमायुक्त बुलन्दशहर, श्री मावेन्द्र कुमार मुख्य अभियन्ता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, श्री राजेन्द्र प्रसाद एस०ई० यू०पी०पी०सी०एल० एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान सभी कार्यदायी संस्थाओं की उपकर संग्रहण हेतु निर्मित नये पोर्टल cessupbocw.in के माध्यम से उपकर जमा किये जाने एवं जमा किये गये उपकर की पोर्टल फीडिंग हेतु समस्त कार्यदायी संस्थाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था, उपकर संग्रहण से सम्बन्धित सभी पृच्छाओं का समाधान किया गया। इस दौरान जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सेस जमा नही किया जा रहा है अथवा विभाग को सेस के सम्बन्ध में सूचित नही किया जा रहा है। ऐसे सभी संस्थाओं को नवनिर्मित पोर्टल के माध्यम से उपकर जमा करने तथा नियमानुसार फीडिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्यतः उ०प्र० पावर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा उपरक की कोई सूचना उपलब्ध नही कराये जाने के कारण सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल उपकर सम्बन्धी कार्यवाही का विभाग को सूचित किये जाने के निर्देश दिये गये। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मानचित्रों के सापेक्ष काटे जा रहे उपकर की पूरी सूची अविलम्ब उपलब्ध कराने व सेस बोर्ड के खाते में जमा करने के निर्देश मुख्य अभियन्ता, विकास प्राधिकरण को दिया गया। अनुपस्थिति विभाग जिसमें जल निगम, अधिशासी अधिकारी डासना एवं अन्य सम्मिलित थे, के सम्बन्ध में रोष व्यक्त किया गया।


बैठक में उप श्रमायुक्त द्वारा बताया गया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत मुख्यतः निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के अन्तर्गत सामान्य मृत्यु में रू0 225000/- एवं दुर्घटना को फलस्वरूप मृत्यु की दशा में रू0 5,25000/-, शिशु मातृत्व एवं बालिका सहायता योजना के के अन्तर्गत अन्तर्ग पंजीकृत लाभार्थियों श्रमिको के नवजात शिशुओं को उनके जन्म के उपरान्त पुत्र होने पर एकबार एक मुश्त रू0 20,000/- तथा पुत्री होने पर रू० 25,000/- तथा परिवार में बालिका के जन्म होने पर एक मुश्त धनराशि रू0 25,000 बतौर सावधि जमा के दी जाती है। सन्त रविदास शिक्षा प्रोत्साहन सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक के दो संतानो हेतु छात्रवृत्ति देय होगी, जिसमें कक्षा 01 से प्रारम्भ कर उच्चस्तर शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति देय है। पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्र / पुत्रियों को कक्षा 9,10,11 व 12 उत्तीर्ण करने पर साईकिल कय करते हुये उक्त के समतुल्य धनराशि प्रदान की जाती है एवं कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिक की पुत्री के विवाह हेतु रू0-55,000/- धनराशि तथा अर्न्तजातीय विवाह की स्थिति में रू0 61,000 की धनराशि प्रदान की जाती है। वर्ष 2023-24 में अद्यतन जनपद गाजियाबाद में रू0 19085738/- जनपद बुलन्दशहर में रू0 73195188/- तथा जनपद हापुड़ में 35501950 /- इस प्रकार गाजियाबाद मण्डल में कुल रू0 299682876/- उपकर की धनराशि जमा करायी जा चुकी है। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्रारम्भ से अद्यतन गाजियाबाद जनपद में कुल 185713 श्रमिको को लाभान्वित करते हुये रू0 709290648/- की धनराशि वितरित की जा चुकी है। इसी प्रकार जनपद बुलन्दशहर में 39185 श्रमिको को रू0 125148060/- एवं जनपद हापुड़ में 40226 श्रमिको रू० 323815959/- की धनराशि वितरित की जा चुकी है। चूँकि वर्तमान में श्रमिक पंजीयन / नवीनीकरण ऑनलाइन पोर्टल से श्रमिक द्वारा स्वंय अथवा जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। अतः सभा कार्यदायी संस्थाओं का मा० मंत्राजी द्वारा निर्देशित किया कि एक वह अपने यहां कार्यरत सभी पात्र श्रमिकों का पंजीयन कराये जिससे कि उनको बार्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कार्य के सापेक्ष अधिष्ठान पंजीयन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मा० मंत्रीजी द्वारा बोर्ड द्वारा संचालित मातृत्व, शिशु एवं बालिका योजना के अन्तर्गत श्रमिको की पुत्रियों हेतु रू0 25-25 हजार की सावधि जमा (एफ०डी०) प्रदान की गयी। 

अन्त में उप श्रमायुक्त, गाजियाबाद द्वारा मा० मंत्रीजी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुये बैठक का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज