जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रस्तावित सर्किल दरों पर आम जनमानस की आपत्तियों को सुनने हेतु बैठक आहुत


गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, जिलाधिकारी/कलेक्टर, गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद गाजियाबाद स्थित सम्पत्तियों की सर्किल दरों के पुनरीक्षण हेतु प्रस्तावित सर्किल दरों पर दिनांक 13. 08.2024 से दिनांक 24.08.2024 तक आम जनमानस हेतु आपत्तियों के लिये आमंत्रित किया गया, की बैठक आहुत हुई। 

जिलाधिकारी / कलेक्टर, गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्रस्तावित सर्किल दरों पर आपत्तिकर्ताओं द्वारा प्रेषित आपत्तियों को व्यक्तिगत रूप से सुना गया। उक्त आपत्तियों के माध्यम से आपत्तिकर्ताओं द्वारा अपनी—अपनी आपत्तियों के सम्बन्ध में तथ्य प्रस्तुत किये गए। जिलाधिकारी / कलेक्टर, गाजियाबाद द्वारा समस्त आपत्तिकर्ताओं की आपत्तियों को सुनने के उपरान्त समस्त उप निबंधक जनपद गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि उक्त आपत्तियों पर गहनता से विचार कर शीघ्र ही निस्तारण आख्या जिलाधिकारी / कलेक्टर, गाजियाबाद के समक्ष प्रस्तुत की जाए, जिससे जनपद गाजियाबाद स्थित सम्पत्तियों की सर्किल दरों को अन्तिम रूप से प्रभावी किया जा सके।

बैठक में एडीएम एलए श्री विवेक मिश्र, सहायक महानिरीक्षक निबंधन श्री पुष्पेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित आ​पत्तिकर्ता उपस्थित रहे।







Comments