जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जनपद स्तर पर प्राप्त जाति से सम्बन्धित शिकायतों के सत्यापन / सुनवाई हेतु जनपद स्तर पर गठित जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी/अध्यक्ष महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें उक्त समितियों के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक में श्री राजकुमार पुत्र स्व० श्री गोकल चन्द निवासी सुन्दरपुरी, विजयनगर, गाजियाबाद एवं श्री राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व० रामशरण निवासी पुराना विजयनगर, गाजियाबाद द्वारा उपलब्ध कराये गये 09 प्रकरणों पर सुनवाई की गई। सर्वप्रथम श्री राजकुमार पुत्र स्व० गोकल चन्द के प्रकरण पर सुनवाई की गई। सुनवाई में श्री राजकुमार अध्यक्ष / जिलाधिकारी को सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिये जाने एवं अपना कोरी जाति का जाति प्रमाण पत्र को बनवाने हेतु उपलब्ध कराये गये फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इनका जाति प्रमाण पत्र निरस्त करते हुए एफ०आई०आर० कराये जाने के निर्देश दिये गये। तदोपरान्त श्री राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व० रामशरण द्वारा उपलब्ध कराये गये 09 प्रकरणों पर सुनवाई की गई। सुनवाई में जिलाधिकारी महोदय द्वारा तहसीलदार सदर, गाजियाबाद को निर्देश दिये गये कि शासनादेशानुसार एवं सम्यक जॉचोपरान्त सभी का कोरी जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी करते हुए समिति के समक्ष आख्या प्रस्तुत करें। उक्त बैठक में एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम लोनी श्री निखिल चक्रवर्ती, समाज कल्याण अधिकारी श्री अमरजीत सिंह, डीबीडब्लूओ श्री पीयूष चन्द्र राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, श्री रवि कुमार सिंह, तहसीलदार सदर, गाजियाबाद, श्री राजकुमार, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री बिजेन्द्र कुमार, श्री कुंवरपाल सिंह आर्य, कु० काजल एवं श्रीमती ज्ञानो उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment