उद्योमियों ने कहा— बैठक में प्रेषित सभी बिन्दुओं पर जिलाधिकारी के निर्देशन में हो रहा समय से कार्य






 

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक आहुत

निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक आहुत हुई।

बैठक के दौरान बी०एस० रोड इण्ड० एरिया साइट-1 क्षेत्र गाजियाबाद में आये दिन / अग्नि दुर्घटना होने के सम्बंध में अग्निश्मन विभाग फायर स्टेशन की स्थापना कराने की मांग की गई जिसमें सम्बंधित अधिकारी द्वारा बताया गया उक्त प्रस्ताव स्वीकृति हेतु मुख्यालय भेज दिया है। साहिबाबाद इण्ड० एरिया एसो० रजि०, 42/29, साइट-4 इण्ड० एरिया साहिबाबाद गाजियाबाद में बृजविहार नाले के ऊपर पुलिया के निर्माण के सम्बन्ध था जिसमें सम्बंधित अधिकारी ने कहा कि कार्य प्रगति पर है, जिसमें उद्योग बन्धुओ द्वारा सहमति मिली। गाजियाबाद इण्डस्ट्रीज फैडरेशन, सी-95, बी०एस० रोड औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद में स्थित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों पर अवैध रूप से खड़े ट्रक, ट्रालों एवं ट्रांसपोर्टर्स ऑफिस एवं खोखे ढाबे आदि द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने के सम्बन्ध में थी, जिसमें सम्बंधित अधिकारियों ने कहा कि अब तक 150 चालान किये जा चुके हैं और जिससे 20 प्रतिशत तक अतिक्रमण व वाहन खड़े होने बंद हैं, उद्यमियों ने इस पर भी सहमति प्रदान की। लोनी एस्टेट इण्ड० एरिया एसोसिएशन रजि०, नियर यूपीसीडा पार्क, एस-10 लोनी एस्टेट गाजियाबाद में निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु नये फीडर की आवश्यकता के लिए कहा गया था। जिसमें सम्बंधित अधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था किन्तु प्रस्ताव प्रतिकूल ना होने पर खारिज हो गया। इसके उपरान्त शेष तीनों बिन्दु विद्युत विभाग से सम्बंधित रहे, जिसमें यंग रूरल इण्ड० एरिया एसोसिएशन रजि०, रूपनगर इण्डस्ट्रीयल एरिया, लोनी गाजियाबाद व साउथ साइड ऑफ जी०टी० रोड इण्डस्ट्रीयल एरिया मैन्यू० एसो० रजि०, ई-54, एसएसजीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद के बिन्दु रहे। जिसमें सम्बंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य प्रगति पर है और जल्द विद्युत ​व्यवस्था में बेहतर सुधार आ जायेगा। जिस पर उद्यमियों द्वारा सहमति प्रदान की गई। इसके बाद ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अन्तर्गत ऑनलाईल संचालित https://niveshmitra.up.nic.in निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा उपरान्त लम्बित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई।


बैठक में प्रेषित 8 बिन्दुओं को जिलाधिकारी महोदय द्वारा गम्भीरता से सुनते हुए क्रमवार सभी पर सम्बंधित ​अधिकारियों को निर्देशित किया गया, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिया के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु निर्देशित किया, अवैध पार्किग व अतिक्रमण को लेकर उन्होने कहा कि उक्त के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करते हुए सड़क को साफ व पार्किंग फ्री रखा जाए। इसके लिए सम्बंधित ट्रांस्पोटरों से वार्ता की जाएं। विद्युत विभाग द्वारा भेजा गया प्रस्ताव जो खारिज हो गया है, उद्यमियों की सहूलियत के लिए जल्द अन्य विकल्प खोजे जाएं। इसके साथ ही विद्युत विभाग रविवार के दिन शट डाउन लेकर पूरे दिन अधिक से अधिक कार्मिक लगाकर उद्यमियों की शिकायत का पूर्ण गुणवत्ता से समाधान करें।

निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा उपरान्त लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने रोष प्रकट करते हुए सम्बंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित विभागों के उच्च अधिकारियों को पत्र भिजवाया, जिसमें कहा गया कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएं इसके साथ ही कुछ अधिकारियों की परनिंदा करते हुए प्रतिकूल प्रवृष्ठि पत्र सम्बंधित सचिव को भेजे गये।


जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, उपायुक्त उद्योग श्री श्रीनाथ पासवान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राहुल पाल, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बुधराम, श्री रघुनंदन यादव महा प्रबंधक यूपीसीडा, मुख्य अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण श्री मानवेंद्र सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी गाजियाबाद के प्रतिनिधि, अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल गाजियाबाद, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल लोनी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, भूगर्भ जल विभाग की प्रतिनिधि सृष्टि जायसवाल एवम औद्योगिक संगठन की ओर से श्री प्रदीप कुमार गुप्ता राष्ट्रीय सचिव आई आई ए, गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के प्रतिनिधि श्री अरुण शर्मा, श्री अनिल कुमार, साउथ साइड जीटी रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरिओम चौहान तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Comments