उत्तर प्रदेश एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव के नाम, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 उत्तर प्रदेश एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव के नाम, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

श्री आर०पी० शर्मा प्रकरण में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच कराने की मांग की





गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जिले के शिक्षा अधिकारियों द्वारा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के नाम जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान आगरा, आगरा-सेक्टर (सतर्कता अधिष्ठान) उ०प्र० (विजलेंस) के पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम द्वारा श्री आर०पी० शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा मण्डल, आगरा के विरूद्ध की गयी प्रायोजित घटना का विस्तार से ​उल्लेख किया गया। साथ ही सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर स्वतन्त्र और समयबद्ध न्यायिक जांच कराने का आदेश जारी करने तथा आगरा मण्डल के विजलेंस पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम का स्थानान्तरण अन्यत्र करते हुए प्रश्नगत प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने और श्री आर०पी० शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा मण्डल, आगरा को न्याय मिल सके और उत्तरदायी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।


ज्ञापन देने वालों में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.धर्मेंद्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओपी यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सतीश कुमार पांडे, श्री विकास कुमार प्रधानाचार्य जीआईसी त्यौडी, उप प्राचार्य डाइट श्रीमती ज्योति दीक्षित, श्री जय सिंह यादव प्रधानाचार्य नंदग्राम, श्रीमती विभा चौहान प्रधानाचार्य जीजीआईसी विजय नगर, श्री पवन कुमार भाटी खंड शिक्षा अधिकारी, श्री जमुना प्रसाद खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज