गौशाला नंदिनी पार्क में गौ- पूजन, गुड़,चना, आटा और चारा किया वितरण






गाजियाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर निगम द्वारा विकसित गौशाला नंदिनी पार्क में गौ- पूजन, गुड़,चना, आटा और चारा वितरण अपर नगर आयुक्त डॉ.अनुज कुमार तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त डॉ अनुज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव,जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल , एस आर जी/जिला नोडल बालिका शिक्षा पूनम शर्मा, जेंडर नोडल अंशु सिंह ,नीतू सिंह तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रजापुर की शिक्षिका बृजेश रानी बालिकाओं के साथ गौशाला भ्रमण तथा गौ माता पूजन किया गया। अपर नगर आयुक्त डॉ अनुज द्वारा बच्चों को भ्रमण कराते हुए गौशाला और गाय के पौराणिक तथा व्यवहारिक महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने इतनी बड़ी संख्या में गायों के दर्शन पहली बार किये, उनका उत्साह और खुशी देखते ही बनती थी। गायों को चारा और गुड़ खिलाने की बच्चों में होड़ सी लग गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव जी ने बच्चों से कहा कि गौ माता पूजनीय है इसे प्राप्त दूध गोबर इत्यादि हमारे दैनिक जीवन और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। जिला समन्वक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल ने बताया कि इन बच्चों के लिए यह अत्यंत सुखद अनुभव है, जिस प्रकार श्री कृष्ण भगवान को इन गायों का साथ प्रिय था इस प्रकार इन बच्चों ने भी जन्माष्टमी के अवसर पर यहां भ्रमण करते हुए असीम आनंद प्राप्त किया है। एस आर जी/जिला नोडल बालिका शिक्षा पूनम शर्मा और अंशु सिंह व नीतू ने बच्चों के साथ" हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की"का उद्घोष करते हुए भ्रमण कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। अंत में सभी उपस्थित जनों को मिठाई वितरण के साथ गौ माता पूजन तथा भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर गौशाला तथा नगर निगम के अन्य कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।

Comments