जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने किया ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण




गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी निरीक्षण के उपरांत संतोषजनक दिखाई दिए। इस दौरान महोदय द्वारा सभी कैमरे एवं कमरें चैक किए गये, जिसके उपरान्त उन्होने संबंधित को आदेशित करते हुए कहा कि सभी कैमरे के नम्बर क्रमवार किए जाएं एवं सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, चकबं​​दी अधिकारी श्री हरभान सिंह, प्रधान सहायक निर्वाचन श्री मोहित अवस्थि, कनिष्ठ सहायक श्री गम्भीर सिंह एवं राजनैतिक पार्टियों में श्री रमेश चन्द यादव सपा, श्री सुभाष चन्द्र शर्मा बीजेपी, श्री राजेन्द्र शर्मा कांग्रेस, श्री ताहिर हुसैन सपा, श्री नानक चन्द प्रजा​पति सपा, श्री मनोज कुमार बसपा सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Comments