Posts

Showing posts from September, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित, सुलह योग्य/शमनीय के 29449 वादों एवं राजस्व संबंधी 195875 मामलों का हुआ निस्तारण

Image
गाजियाबाद। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर गाजियाबाद में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार दशम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें श्री प्रमेंद्र कुमार शर्मा, नोडल अधिकारी / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री कुमार मिताक्षर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारी गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के सुलह योग्य / शमनीय 29449 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें अर्थदंड से दंडनीय मामलों में अंकन 22683493/- रुपए अर्थ दंड आरोपित कर वसूल किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक एवं भरण पोषण संबंधी 197 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय द्वारा सुलह समझौते के आधार पर हुआ । लघु प्रकृति के मामलों में लेबर एक्ट वाणिज्य अधिनियम 26 यूपी पुलिस अधिनियम बाट माप अधिनियम मोटर वाहन अधिनियम आबकारी अधिनियम जिला परिषद अधिनियम आदि से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया। राजस्व न्यायालयों

पात्र मत्स्य पालकों को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ, जिससे उनकी आय व रोजगार में हो सके वृद्धि: माननीय मंत्री, डॉ0 संजय कुमार निषाद

Image
अन्तिम पायदान पर खड़े पात्र लाभा​र्थी को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ: डॉ0 संजय कुमार निषाद योजनाओं को वृहद स्तर पर किया जाएं प्रचार—प्रसार: माननीय मंत्री मत्स्य विभाग उ0प्र0 गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में माननीय मंत्री, मत्स्य विभाग, उ0प्र0 ''डॉ0 संजय कुमार निषाद'' द्वारा मत्स्य विभाग, गाजियाबाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक से पूर्व उनके आगमन पर कलैक्ट्रेट परिसर में माननीय मंत्री जी को गॉड आॅफ आॅनर देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय अन्य अधिकारियों सहित पार्टी पदाधिकारियों द्वारा माननीय मंत्री जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। माननीय मंत्री, मत्स्य विभाग, उ0प्र0 ''डॉ0 संजय कुमार निषाद'' द्वारा बैठक के दौरान वर्ष 2023-24 के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की दिनांक 13-09-2024 तक प्रगति, वर्ष 2023-24 के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की दिनांक 13-09-2024 तक प्रगति, निषाद राज बोट योजना,  मत्स्य पालक कल्याण कोष, मछुआ दुर्घटना बीमा, सघन

14 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक चलाया जायेगा 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' की थीम पर 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान

Image
  प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर, जनपद को स्वच्छ बनाना है: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह स्वच्छ वातावरण हेतु प्रत्येक नागरिक को 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' को आत्मसात करना होगा: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह गाजियाबाद। शासनादेशानुसार सचिव जल शक्ति मंत्रालय, सचिव आवास एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त पत्र के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान दिनांक 14.09.2024 से 01.10.2024 तक 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' की थीम पर मनाया जायेगा। दिनांक 02.10.2024 को माननीय महात्मा गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि के दृश्टिगत स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाता रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वैछिक और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा(एस0एच0एस0) अभियान 2017 से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वी वर्षगॉठ भी मना रहे है। इस उपलब्धि के दृष्टिगत 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' की थीम दिनांक 02.10.2024 को स्वच्छ भारत दिवस का समारोह मनाये जाने हेतु दिनांक

13 सितम्बर तक चलेगा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 पर सीडीटीआई पांच दिवसीय कोर्स

Image
गाजियाबाद। दिनांक 9/9/24 से 13/9/24 तक (पांच दिवसीय कोर्स)भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 पर सीडीटीआई गाजियाबाद में चल रहा है जिसमें 27 अधिकारी ऑफलाइन एवं 61 अधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए हैं।कोर्स में न्यायायिक अधिकारी/अभियोजन अधिकारी/एनएसजी/आरपीएफ/एस एसबी/आइटीबीपी एवं अलग-अलग राज्यों के पुलिस अधिकारी हैं जिसमे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,दिल्ली, पंजाब,राजस्थान मध्य प्रदेश, नागालैंड,आंध्र प्रदेश, झारखंड,महाराष्ट्र,वेस्ट बेंगाल  आदि से है। कोर्स कोआर्डिनेटर श्री ब्रह्मपाल सिंह बालियान पुलिस उपाधीक्षक सीडीटीआई गाजियाबाद है।  इसके अलावा एक पांच दिवसीय कोर्स दिनांक 9/9/2024 से 13/9/2024 तक कानून व्यवस्था की स्थिति आदि को कैसे नियंत्रण करे जिसमें पुलिस और अर्ध सैनिक बल 24 अधिकारी हैं  कोर्स कोआर्डिनेटर श्री अमित कुमार निरीक्षक सीडीटी आई गाजियाबाद है।

दायित्वों के प्रति असवेंदनशीलता व लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त विभागीय कार्यवाही: श्री सौरभ भट्ट

Image
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में भूकम्प आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज की बैठक आहूत हर पदाधिकारी अपने पद की गरिमा को समझते हुए करें कार्यों का निर्वहन:अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री सौरभ भट्ट दायित्वों के प्रति असवेंदनशीलता व लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त विभागीय कार्यवाही: श्री सौरभ भट्ट गाजियाबाद। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ०प्र० राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में जनपद गाजियाबाद में दिनांक 20.09.2024 प्रातः 10:00 बजे से भूकम्प आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किये जाने के निर्देश के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में अधिकारियो उपजिलाधिकारी लोनी, मुख्य अग्नि शमन अधि०, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर उपनियत्रक (सिविल डिफेन्स), जिला सर्विलान्स अधि०, जे०सी०ओ० एन०सी०सी०, बी०ओ० होमगार्ड, एवं चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्राशासनिक अधि० फैक्ट्री, यातायात निरीक्षक, आपदा विशेषज्ञ /आपदा लिपिक द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में पुलिस विभाग को उक्त मॉक एक्सरसाइज के स

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के 'एक्सपोनेंशियल ग्रोथ' के लिए 'मोदी लॉ' पर फोकस करे दुनियाः ग्लोबल लीडर्स

Image
सेमीकॉन इंडिया 2024 में दुनियाभर से आए सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के ग्लोबल लीडर्स ने प्रधानमंत्री जी के विजन को सराहा, कहा: यही समय है, सही समय है सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत की मजबूत उपस्थिति को बताया बदलते विश्व की जरूरत, कहा- वैश्विक सप्लाई चेन के लिए अहम होगा भारत सप्लाई चेन की समस्याओं को दूर करने, आपसी समन्वय के साथ ही देश में उपस्थिति बढ़ाने पर जताई प्रतिबद्धता सेमीकंडक्टर निर्माण व विकास के क्षेत्र में भारत की अब तक की यात्रा अकल्पनीय होने के साथ ही अद्भुत गति से बढ़ रही है आगे  ग्रेटर नोएडा, 11 सितंबर 2024 भारत अब दुनिया में केवल ग्लोबल लीडर ही नहीं, बल्कि मार्केट की सबसे प्रमुख जरूरत यानी सप्लाई चेन की दिशा में भी दिग्गज बनने की ओर तेजी से बढ़ चला है। आज पूरी दुनिया भारत को न केवल सेमीकंडक्टर विनिर्माण के क्षेत्र में अग्रणी बनते देखना चाहती है बल्कि वैश्विक सप्लाई चेन में उसकी प्रमुख भूमिका को लेकर न केवल आश्वस्त है बल्कि इसके लिए सभी तरह के समन्वय के लिए भी प्रतिबद्ध है। बुधवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2024 में शिरकत करते हुए सेमीकंडक्टर सेक्

सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स से की मुलाकात

Image
  उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ने दिया निवेशकों को प्रदेश में हर संभव मदद का भरोसा मा0 मुख्यमंत्री ने सुरक्षित निवेश के साथ प्रदेश में अन्य आवश्यक सुविधाएं देने का दिया आश्वासन  इन्वेस्टर्स ने माना देश और प्रदेश में बढ़ा रहा है सेमीकंडक्टर का स्कोप निवेशकों ने उत्तर प्रदेश को निवेश का बेहतरीन गंतव्य करार दिया ग्रेटर नोएडा, 11 सितंबर 2024 ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल लीडर्स और इन्वेस्टर्स के साथ वन टू वन मुलाकात भी की। इस दौरान उन्होंने इन्वेस्टर्स को प्रदेश में सुरक्षित निवेश के साथ-साथ हर तरह की सुविधाएं प्रदान करने का भरोसा दिलाया। वहीं इन्वेस्टर्स ने भी इस इवेंट को महत्वपूर्ण बताया, जबकि उन्होंने उत्तर प्रदेश को निवेश का बेहतरीन गंतव्य करार दिया। देशी और विदेशी दोनों इन्वेस्टर्स ने माना कि भारत में सेमीकंडक्टर का काफी स्कोप है और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जल्द ही भारत सेमीकंडक्टर का हब बन सकता है।   भारत में बढ़ा सेमीकंडक्टर का स्कोप हमारी साउथ कोरिया

हम एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं जो संकट के समय भी रुके नहीं, ठहरे नहीं, निरंतर चलती रहे - माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Image
  भारत का सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम सिर्फ भारत नहीं, बल्कि ग्लोबल चैलेंजेस को सॉल्यूशंस देगा   मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का किया शुभारंभ  भारत के लिए चिप का मतलब सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं है, यह करोड़ों एस्पिरेशंस को पूरा करने का माध्यम है   भारत का फोकस स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री रेडी बनाने पर  हमारा सपना दुनिया की हर डिवाइस में हो इंडियन मेड चिप, सेमीकंडक्टर पावर हाउस बनने के लिए जो भी जरूरी होगा भारत सब करेगा  आज का भारत दुनिया को भरोसा देता है, व्हेन द चिप्स आर डाउन, यू कैन बेट ऑन इंडिया भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में स्पेशल डायोड लगे हुए हैं, यहां हमारी एनर्जी दोनों डायरेक्शन में जाती है हम 85 हजार टेक्नीशियंस, इंजीनियर्स और आरएंडडी एक्सपर्ट्स की सेमीकंडक्टर वर्कफोर्स तैयार कर रहे हैं  हमारे इंजीनियर्स न सिर्फ अभी के लिए हाईटेक चिप बनाएं, बल्कि नेक्स्ट जेन चिप पर भी रिसर्च करें इस दशक के अंत तक इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाएंगे, इससे 60 लाख जॉब्स क्रिएट होंगी सेमीकंडक्टर में

नागरिक सुरक्षा के वार्डन को सराहनीय सेवा के लिए किया सम्मानित

Image
गाजियाबाद। नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद के 06 कर्मठ एवं सम्मानित वार्डन श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं श्री अनिल कुमार जैन डिवीजनल वार्डन को सिल्वर मेडल, डॉ.सुजीत कुमार प्रसाद, अनंत कुमार सिंह ठाकुर डिप्टी डिवीजनल वार्डन, श्री गोपाल बंसल स्टाफ अधिकारी टू चीफ वार्डन, श्री रमन सक्सेना स्टाफ अधिकारी टू डिवीजनल वार्डन को ब्रोंज मेडल वर्ष 2023 में सेवा करते हुए अत्यंत सार्थक कर्तव्य निष्ठा एवं कार्य कुशलता का परिचय देते हुए विभाग की ऊंची परंपराओं का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया है, जिसके लिए महानिदेशक, अग्निशमन/नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत प्रशंसा पत्र एवं डिस्क मेडल श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा महोदय गाजियाबाद द्वारा अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री गंभीर सिंह, श्री ललित जायसवाल चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा गुलाम नबी, श्री हर्ष वर्मा प्रभारी डिविजनल वार्डन (आरक्षित) की गरिमामय उपस्थिति में प्रदान कर सम्मानित किया।

सर्किल रेट लिस्ट जारी

Image
जनपद गाजियाबाद में अपना क्षेत्र के सर्किल रेट देखने के क्लिक करें https://ghaziabad.nic.in/en/new-circle-rate-list-ghaziabad/

मतदान स्थलों के आलेख्य प्रकाशन की सूचना

Image
गाजियाबाद। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या-1350/सी०ई०ओ०-2-18/2-2024 दिनांक 12 अगस्त, 2024 के साथ संलग्न भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या-23/2024-ERS(Vol-III) Date 07-08-2024 द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में मतदेय स्थलों के निर्धारण करने के पश्चात मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए लिखित आक्षेप या सुधार आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये हैं।  अतः मैं इन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजियाबाद एतद्‌द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-25 के उपबन्धों के अनुसरण में निम्नांकित तालिका में दिये गये विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान स्थलों, मतदान केन्द्रों की संलग्न सूची में विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रों के समक्ष अंकित मतदान क्षेत्रों के मतदाताओं की समूहों के लिए मतदान केन्द्रों के रूप में प्रस्तावित सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 11.09.2024 को एक सप्ताह की अवधि हेतु प्रकाशित करता हूं। अतः सर्वसाधारण से अपील है कि ज

शिकायतों के आधार पर एसडीएम के आदेशानुसार गैस एजेंसियों की हुई जांच

Image
लोनी। मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत गैस एजेंसियों पर घरेलू गैस सिलेण्डरों में घटतौली करके उपभोक्ताओं को दिये जाने की प्राप्त शिकायतों पर उपजिलाधिकारी लोनी के निर्देशानुसार आपूर्ति विभाग एवं विधिक माप विज्ञान विभाग की संयुक्त टीम से गैस एजेंसियों की जांच की गयी। जांच टीम द्वारा मैसर्स अनमोल इण्डेन सेवा ग्राम असालतपुर फरूखनगर एवं मैसर्स भूमिका इण्डेन गैस सर्विस खन्ना नगर लोनी के गोदामों की ऐजेन्सी के मालिक मैनेजरों की उपस्थिति में आकस्मिक जाँच की गयी। जांच के दौरान टीम द्वारा 14.2 कि0ग्रा0 के घरेलू एल०पी०जी० सिलेण्डर एवं 19 कि0ग्रा0 के कमर्शियल सिलेण्डर की रेण्डम आधार पर तौल करायी गयी। जाँच से सभी गैस सिलेण्डरों का वजन मानक के अनुरूप सही पाया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी लोनी श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत भविष्य में भी इस प्रकार समय समय पर अन्य गैस एजेंसियों की भी जांच की जायेगी। यदि किसी भी एजेंसी के गोदाम पर अथवा भरे गैस सिलेण्डरों की सप्लाई के दौरान यदि घटतौली की शिकायत की पुष्टि होती है तो एजेंसी के विरूद्ध क

जिलाधिकारी की अध्यक्षता व निर्देशन में तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित

Image
जिलाधिकारी ने पोषण आहार रैली को दिखाई हरी झण्डी कुपोषण को भगाना है सन्तुलित आहार खाना है: जिलाधिकारी गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में जनपद की तीनों तहसील में माह के प्रथम शनिवार को ''सम्पूर्ण समाधान दिवस'' मनाया गया। लोनी तहसील में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में   87 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण हुआ। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, जीडीए सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, एसडीएम श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ला, एसीपी लोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। मोदीनगर तहसील में एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार श्री अरूण कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सदर तहसील में एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया जिसमें 52 शिकायतें प्राप्त हुई और 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान एसडीएम सदर श्