13 सितम्बर तक चलेगा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 पर सीडीटीआई पांच दिवसीय कोर्स




गाजियाबाद। दिनांक 9/9/24 से 13/9/24 तक (पांच दिवसीय कोर्स)भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 पर सीडीटीआई गाजियाबाद में चल रहा है जिसमें 27 अधिकारी ऑफलाइन एवं 61 अधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए हैं।कोर्स में न्यायायिक अधिकारी/अभियोजन अधिकारी/एनएसजी/आरपीएफ/एस एसबी/आइटीबीपी एवं अलग-अलग राज्यों के पुलिस अधिकारी हैं जिसमे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,दिल्ली, पंजाब,राजस्थान मध्य प्रदेश, नागालैंड,आंध्र प्रदेश, झारखंड,महाराष्ट्र,वेस्ट बेंगाल  आदि से है। कोर्स कोआर्डिनेटर श्री ब्रह्मपाल सिंह बालियान पुलिस उपाधीक्षक सीडीटीआई गाजियाबाद है। 

इसके अलावा एक पांच दिवसीय कोर्स दिनांक 9/9/2024 से 13/9/2024 तक कानून व्यवस्था की स्थिति आदि को कैसे नियंत्रण करे जिसमें पुलिस और अर्ध सैनिक बल 24 अधिकारी हैं  कोर्स कोआर्डिनेटर श्री अमित कुमार निरीक्षक सीडीटी आई गाजियाबाद है।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज