14 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक चलाया जायेगा 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' की थीम पर 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान

 


प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर, जनपद को स्वच्छ बनाना है: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

स्वच्छ वातावरण हेतु प्रत्येक नागरिक को 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' को आत्मसात करना होगा: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। शासनादेशानुसार सचिव जल शक्ति मंत्रालय, सचिव आवास एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त पत्र के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान दिनांक 14.09.2024 से 01.10.2024 तक 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' की थीम पर मनाया जायेगा। दिनांक 02.10.2024 को माननीय महात्मा गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि के दृश्टिगत स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाता रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वैछिक और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा(एस0एच0एस0) अभियान 2017 से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वी वर्षगॉठ भी मना रहे है। इस उपलब्धि के दृष्टिगत 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' की थीम दिनांक 02.10.2024 को स्वच्छ भारत दिवस का समारोह मनाये जाने हेतु दिनांक 14.09.2024 दिनांक 01.10.2024 तक स्वच्छता ही सेवा(एस0एच0एस0) 2024 अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस पखवाडे के माध्यम से स्वच्छता के लिए बडी संख्या में नागिरकों की भागीदारी, परम्परागत कचरा वाले चुनौतीपूर्ण स्थलों को चिन्हित करके उन्हें साफ करने का वृहद अभियान चलाने, स्वच्छता कर्मियों के योगदान को पहचानने, पिछले दशक की उपलब्धियों का उत्सव मनाने एवं सम्पूर्ण स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सुनिश्चित की जानी है। उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा। 


महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान जो कि 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' की थीम पर मनाये जाने के सम्बंध में क्रियान्वयन बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान दिनांक 14.09.2024 से 01.10.2024 तक 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' की थीम पर मनाया जायेगा। अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभाग अपनी क्रियान्वयन रिर्पोट अपने नोडल अधिकारी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट (परम्परागत और चुनौतीपूर्ण कचरा स्थलोें) को पहले से ही चिन्हित किया जायेंगा। तत्पश्चात राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर से पखवाडे के शुभारम्भ के साथ-साथ दिनांक 14.09.2024 को जनपद स्तर से कार्यक्रम का विधिवत् लॉच करायें जायेगा। दिनांक 17.09.2024 को पूर्व से चिन्हित किये गये सभी ब्लैक स्पॉटस को सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि (एस0एच0एस0) 2024 अभियान के मुख्यतः 03 स्तम्भ है, जिसमें स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर है।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह महोदय ने कहा कि जनपद में स्वच्छता सिर्फ स्वच्छता अभियान तक ही सिमित ना रहे इसके लिए जरूरी है लोगों के अन्दर स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए, यदि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो गया तो फिर सम्पूर्ण भारत में स्वच्छ वातावरण होगा। अत: स्वच्छता अभियान के दौरान अधिक से अधिक जनभागीदारी होनी अनिवार्य है। हम सभी को शपथ लेनी होगी की स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना है। स्वच्छ वातावरण में रहना है तो प्रत्येक नागरिक को 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' को आत्मसात करना होगा।


मुख्य विकास अधिकारी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिसमें कहा गया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।


बैठक में उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0/मनरेगा, जिला वन अधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला प्रतिरंक्षण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला आयुश अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, परियोजना अधिकारी डूडा, अधिषासी अभियन्ता जलनिगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, गाजियाबाद, समस्त सहायक विकास अधिकारी(पं0), गाजियाबाद उपस्थित रहे।



स्वच्छता की भागीदारी

नागरिको समुदायों एवं संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जनजागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता से सम्बन्धित प्रतियोगिताऐं, वाकथॉन, मैराथन, वृक्षारोपण इत्यादि विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। अभियान के दौरान स्वच्छ स्ट्रीट फूड चैलेज, कचरे से कला, पुनः चक्रित उत्पादों की बिक्री एवं सांस्कृतिक उत्सव भी सम्मिलित होंगे। अभियान के संदेश को आगे बढानें के लिये प्रभावशाली व्यक्तियों एवं ब्रांड एम्बेस्डर घोषित का उनकी भागीदारी सुनिश्चित करायी जानी है। इस दौरान स्वभाव ,संस्कार, जिम्मेदारी एवं भागीदारी के संदेश के साथ यह कार्य हर घर को अभियान के जोड़कर प्रतियोगिकताऐं आयोजित कर, युवा राजदूत के रुप में युवाओं को जोडकर समूह में आयोजित कर, रैलियां निकालकर, सोशल मीडिया पर प्रसार कर के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जा सकता हैं। कुछ सांकेतिक गतिविधियाँ के सुझाव हैं जिसमें 'एक पेड माँ के नाम' के तहत स्थानीय निकायों में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा। शैक्षिक एवं सार्वजनिक प्रदर्शनी के माध्यम से नागरिकों को स्त्रोत पर पृथककरण, पुनर्चक्रण तकनीक एवं खाद बनाने के लिए इंटरैक्टिव सत्र और प्रदर्शन किया जाना। डिजिटल प्लेटफॅार्म के माध्यम से 03 आर मॉडल (रिडयूस, रीयूज, रिसायकल) केंद्रो और पर्यटन स्थलो पर शून्य अपशिष्ठ को रेखाकिंत करते हुए प्रसारित किया जाना। पखवाडे के दौरान स्वच्छता के संदेश को प्रचारित व प्रसारित  करने की दृष्टि से स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलियां, मानव श्रृखला,स्वच्छता चौपाल, विशेष वार्ड की बैठकें और ग्राम सभा की बैठकें आयोजित कराया जाना। सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए स्वास्थ व स्वच्छता से जोड़कर दौड, साइक्लाथॉन और मैराथन आयोजित किया जाना। वार्ड/ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत साफ-सफाई की स्थिती का मूल्यांकन करते हुए स्वच्छ वार्ड,स्वच्छ ग्राम पंचायत प्रतियोगिता को प्रोत्साहित किया जाये, जिसमें अभिनव  प्रयोग, स्वयंसेवी प्रयास और सर्वोच्चतम प्रथाओं का मूल्यांकन शामिल किया जा सकता है। स्कूली बच्चों के साथ शैक्षिक संस्थानों/स्कूलों/आंगनबाडी केंद्रो में कविता, निबंध, चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिताए आयोजित करना तथा युवाओं को सम्मिलित करने और जागरुकता फैलाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित नारे लेखन, प्रश्नोत्तरी और जिगंल प्रतियोगिताए आयोजित करना। विशेष ग्राम सभा की सामुदायिक बैठकों में स्थानीय साफ-सफाई एवं स्वच्छता के विषय एवं उनके समाधान पर केन्द्रित चर्चा किया जाना।स्कूलों में स्वच्छता प्रश्नोत्तरी स्वच्छता और साफ-सफाई के बारे में जागरुकता का परीक्षण करने वाली इंटरैक्टिव प्रतियोगिताए कराया जाना है।


सम्पूर्ण स्वच्छता

श्रमदान के माध्यम से सम्पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित की जायेगी, जिसमें स्वच्छता हेतु लक्षित इकाइयाँ अनिवार्य रुप से सम्मिलित की जायेगी। नागरिकों को श्रमदान के साथ मेगा स्वच्छता अभियान जिसमें की ग्रामीण क्षेत्रो के सामान्य सफाई पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। सामुदायिक परिसम्पत्तियों जैसे जल निकायो, मार्गो, वाहन स्टैण्डो/स्टेशनो ,कचरा डम्पिंग स्थलो एवं आर0आर0सी0 केन्द्रों इत्यादि को सम्मिलित किया जायेगा। जन भागीदारी के माध्यम से कठिन एवं गंदे स्थलों के के समयबद्ध परिवर्तन पर जोर दिया जायेगा। प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रो का स्वच्छता गतिविधियों के माध्यम से सौन्दर्यीकरण, वृक्षारोपण, कचरे से कला आादि के माध्यम से सार्थक बदलाव किया जायेगा। जहां विशेष सफाई अभियान चलाया जाना चाहिए। जिसके मद्देनज़र नागरिक भागीदारी और साझेदारों के सहयोग से वृहद स्वच्छता अभियान, कार्यालय एवं संस्थागत भवन। वाणिज्यिक और बाजार क्षेत्र। शैक्षिणक संस्थान। सार्वजनिक परिवहन केन्द्र, प्रमुख सडकें और राजमार्ग, रेलवें ट्रैक। अभयारण्य, चिडियाघर क्षेत्र, ट्रैकिंग और कैपिंग स्थल। जल निकाय एवं नालें। पर्यटन स्थल, धार्मिक और अध्यात्मिक स्थान। लीगेसी अपशिष्ट स्थल। सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों/सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सफाई। सभी एस0बी0एम0-जी0 परिसम्मितियों जैसे अपशिष्ट संग्रह वाहन, अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र स्थल और आस-पास के क्षेत्रों आदि का नवीनीकरण, मरम्मत, पैटिंग और रख-रखाव। स्थानीय निकायों द्वारा निर्धारित स्थानीय आवश्यकताऐं पर कार्य किया जाना है।

ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायो एवं सार्वजनिक उपक्रमों में सबसे गंदे ब्लैक स्पॉट की पहचान करना। प्रत्येक वार्ड/ग्राम पंचायत में कम से कम एक ब्लैक स्पॉट चुनना। बडे गॉव/स्थानीय निकायों के लिए यथा सम्भव अधिक कठिन स्थानों का चुनाव किया जा सकता है। इस प्रकार चिन्हित ब्लैक स्पॉट को सी0टी0यू0 (स्वच्छता लक्षित इकाई) के रुप मे चयनित करते हुए दिनांक -01 अक्टूबर,2024 तक निरन्तर अभियान का संचालन किया जायेगा।

एस0एच0एस0 2024 पोर्टल को विशेष रूप से सभी केन्द्रीय मंचालयों, राज्य सरकारों, जिलो और स्थानीय निकायों के लिए सी0टी0यू0 साइटों की पहचान और मैपिंग करने के लिए वन-स्टॉप इंटर फेस के रूप में कार्य करने के लिए भारत सरकार द्वारा तैयार किया जा रहा है। जिसका विवरण पृथक से उपलब्ध कराया जायेगा। एक बार ब्लैक स्पॉट की पहचान हो जाने के बाद, उसे साफ करने के लिए लक्षित माना जायेगा और आई0टी0 पोर्टल पर स्वच्छता लक्ष्य इकाईयों,(सी0टी0यू0) या (स्वच्छता लक्षित इकाई) के रूप में मैप किया जायेगा। सभी सी0टी0यू0 साइटों पर साफ करके उसकी घोषणा दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को की जायेगी।



सफाई मित्र सुरक्षा शिविर

सफाई कर्मियों एवं सफाई कार्यो में लगाये गये श्रमिकों की स्वास्थ्य जॉच हेतु स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य देखभाल उपचार केन्द्रों कैपों को राज्य/केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के समन्वय से आयोजित कराया जायेगा। इन शिवरों पर विशेष रूप से सफाई मित्रों/सफाई कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का पूरे वर्ष लाभ दिलाना। डाक्टरों और निवासियों का संवेदीकरणः सफाई मित्रों/सफाई कर्मचारियों की भूमिकाओं और चुनौतियों के बारे डाक्टरों/चिकित्सकों को संज्ञानित कराने के लिए सत्र आयोजित किये जायें। ताकि कर्मचारियों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए बहतर समझ और समर्थन को बढावा दिया जा सकें। सफाई कर्मचारियों को पी0पी0ई0 किट और सुरक्षा गियर का वितरण किया जाना। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना(पी0एम0ए0वाई0)। हर घर नल के लिये अटल नवीनीकरण और शहरी परिर्वतन मिशन (अमृत), जल जीवन मिशन (जे0जे0एम0), कोई भी राज्य योजना। शौचालय के लिये पी0एम0 सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य)। गैस कनेक्शन के लिये पी0एम0 उज्जवला योजना। स्वास्थ बीमा के लिये आयुष्मान भारत एवं पी0एम0 जन आरोग्य योजना (पी0एम0-जे0ए0वाई0)। टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष योजना। लोन/ऋण आदि के लिये स्वच्छता उद्यमी योजना (एस0यू0वाई0) और बैंक वित्तपोषण लिंकेज। पी0एम0 जनधन योजना। वन नेशन वन राशन कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, पेंशन योजानाएं, आधार कार्ड-आवश्यकतानुसार आदि की व्यवस्था दी जायेगी









Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज