मतदान स्थलों के आलेख्य प्रकाशन की सूचना



गाजियाबाद। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या-1350/सी०ई०ओ०-2-18/2-2024 दिनांक 12 अगस्त, 2024 के साथ संलग्न भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या-23/2024-ERS(Vol-III) Date 07-08-2024 द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में मतदेय स्थलों के निर्धारण करने के पश्चात मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए लिखित आक्षेप या सुधार आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये हैं।

 अतः मैं इन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजियाबाद एतद्‌द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-25 के उपबन्धों के अनुसरण में निम्नांकित तालिका में दिये गये विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान स्थलों, मतदान केन्द्रों की संलग्न सूची में विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रों के समक्ष अंकित मतदान क्षेत्रों के मतदाताओं की समूहों के लिए मतदान केन्द्रों के रूप में प्रस्तावित सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 11.09.2024 को एक सप्ताह की अवधि हेतु प्रकाशित करता हूं।

अतः सर्वसाधारण से अपील है कि जनपद में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की आलेख्य सूची के बावत यदि कोई आपत्ति या सुझाव हों तो कृपया लिखित रूप में दिनांक 17.09.2024 तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा संबंधित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार के कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं।

(इन्द्र विक्रम सिंह)

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजियाबाद।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज