दायित्वों के प्रति असवेंदनशीलता व लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त विभागीय कार्यवाही: श्री सौरभ भट्ट

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में भूकम्प आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज की बैठक आहूत

हर पदाधिकारी अपने पद की गरिमा को समझते हुए करें कार्यों का निर्वहन:अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री सौरभ भट्ट

दायित्वों के प्रति असवेंदनशीलता व लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त विभागीय कार्यवाही: श्री सौरभ भट्ट



गाजियाबाद। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ०प्र० राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में जनपद गाजियाबाद में दिनांक 20.09.2024 प्रातः 10:00 बजे से भूकम्प आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किये जाने के निर्देश के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में अधिकारियो उपजिलाधिकारी लोनी, मुख्य अग्नि शमन अधि०, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर उपनियत्रक (सिविल डिफेन्स), जिला सर्विलान्स अधि०, जे०सी०ओ० एन०सी०सी०, बी०ओ० होमगार्ड, एवं चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्राशासनिक अधि० फैक्ट्री, यातायात निरीक्षक, आपदा विशेषज्ञ /आपदा लिपिक द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में पुलिस विभाग को उक्त मॉक एक्सरसाइज के सम्बन्ध में आवश्यक पुलिस बल / ट्रैफिक पुलिस को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। सहायक निदेशक कारखाना राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज कराने हेतु मै० हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पो० लि० ग्राम-टीला शाहबाजपुर लोनी गााजियाबाद को चिन्हित किया गया है। सिविल डिफेन्स को चयनित स्थलों पर उनके वोलेन्टियर द्वारा प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये है। जिला विद्यालय निरीक्षक को मॉक एक्सरसाइज कराये जाने हेतु इन्ग्राहम स्कूल राज नगर गाजियाबाद को चिन्हित किया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद को मॉक एक्सरसाइज हेतु वी०वी०आई०पी० एड्रेसिस सोसायटी नूर नगर राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद को चयनित किया गया है। जिला सर्विलान्स अधिकारी स्वास्थ्य विभाग गाजियाबाद को मॉक एक्सरसाइज हेतु चयनित स्थलों पर एम्बुलेंस, अस्थायी मेडिकल कैंप एवं एक हॉस्पिटल चिन्हित कर सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। कमान्डेंट होमगार्ड को मॉक एक्सरसाइज हेतु चयनित स्थलों पर होमगार्ड की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये है। कमॉन्डिग आफिसर एन०सी०सी० को मॉक एक्सरसाइज चयनित स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में एन०सी०सी० कैडेट उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। सभी विभागीय अधिकारियों को चयनित स्थलों पर अपने विभाग से एक एक ऑब्जर्वर नियुक्त करने के निर्देश दिये गये है।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज