महर्षि दयानंद विद्यापीठ में ‘रेड क्रॉस सोसायटी’ के तत्त्वावधान में प्राथमिक चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद। महर्षि दयानंद विद्यापीठ में ‘रेड क्रॉस सोसायटी’ के तत्त्वावधान में प्राथमिक चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया;जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर किरण गर्ग (सेक्रेटरी इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद) एवं प्रशिक्षण दात्री डॉक्टर अनीता यादव रहीं।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात् अनीता जी के द्वारा सी पी आर अर्थात् एक ऐसा उपचार जो यदि किसी की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है तब किया जाता है के विषय में मार्गदर्शन किया गया। शैशवावस्था से लेकर वृद्धावस्था तक सभी के लिए यह चिकित्सा किस प्रकार देनी चाहिए इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया एवं उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए ? इस विषय में भी जानकारी दी। विद्यालय के 200 विद्यार्थियों एवं विद्यालय के पांच सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम की सदस्यता ग्रहण करते हुए प्राथमिक चिकित्सा के नियमों की जानकारी प्राप्त की एवं पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम में जो भी सिखाया गया उसे सीखने का प्रयास किया। ऐसे कार्यक्रम विद्यालयों में होते रहने चाहिए जिससे हम मानवीय गुणों के महत्त्व को समझें और लोगों की मदद करने हेतु आगे आएं।
प्रधानाचार्या महोदया द्वारा मुख्य अतिथि एवं ट्रेनर का स्वागत किया गया एवं उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कोमल त्यागी (वाणिज्य प्रवक्ता) जी द्वारा किया गया इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी से पूनम शर्मा विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर एस कुमार, अलका सिंह, नेहा नंदा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment