आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा चलाया गया विशेष जांच/निरीक्षण अभियान









गाजियाबाद। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश पर गर्मी एवं वर्षा के मौसम में होने वाले संचारी एवं खाद्य जनित बीमारियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु सड़े-गले फल एवं जूस इत्यादि खाद्य पदार्थों के आपूर्ति के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद गाजियाबाद के द्वारा एक विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अतः उक्त के क्रम में दिनांक-25.09.2024 से दिनांक-26.09.2024 तक अपने आवंटित क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले विक्रयार्थ जूस की दुकानों पर विक्रय किये जा रहे फल/रस के विक्रय का सघन निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निम्न प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गयी, जिसका विवरण निम्नवत् है- 

1. दिल्ली जूस कार्नर, शिवपुरी गली नं0-02, निवाडी रोड मोदीनगर, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

2. सुरेश कुमार यादव जूस कार्नर, राज चौपला, मोदीनगर, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

3. नितिन जूस शॉप, शॉप नं0-09, गाँधी मार्केट, मोदीनगर, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

4. आर.के. यादव जूस कार्नर, नियर पुलिस चौकी, निवाडी रोड मोदीनगर, गाजियाबाद का निरीक्षण कर मौके पर मिली कमियों के आधार पर सुधार नोटिस जारी किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।    

5. आशिफ फ्रेश जूस कार्नर, डी.एल.एफ. अंकुर विहार, लोनी, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ अनार का जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

6. जूसलैंड जूस एण्ड शेक, डी.एल.एफ. अंकुर विहार, लोनी, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी का जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

7. दिल्ली जूस, डी.एल.एफ. अंकुर विहार, लोनी, गाजियाबाद का निरीक्षण कर बिना खाद्य पंजीकरण के खाद्य कारोबार करने के कारण मा0 न्याय निर्णाय अधिकारी गाजियाबाद न्यायालय में वाद दायर की कार्यवाही की जा रही है।

8. दिल्ली जूस कार्नर, लाजपत नगर, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ अनार जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

9. फ्रूट शेक सेन्टर, नियर कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मिक्स जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

10. जूस एण्ड शेक सेन्टर, नियर कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

11. हेल्थ जूस कार्नर, नियर कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

12. दिल्ली जूस कार्नर, शॉप नं0-सी-15, सी-ब्लाक कविनगर, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस एवं अननास जूस, कुल-दो नमूनें संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

13. शिवम जूस कार्नर, जी-07, नेहरू नगर-प्प्प्ए गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मिक्स फ्रूट जूस एवं मौसमी का जूस, कुल-दो नमूनें संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

14. गौरव जूस, शॉप नं0-282, नासिरपुर राकेश मार्ग, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ आम का गूदा का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

15. भारत जूस कार्नर, शॉप नं0-प्प्प्.ा.135, राकेश मार्ग, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

16. करिश्मा जूस कार्नर, 80 फुटा रोड विक्रम एंक्लेव शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

17. प्रभास जूस कार्नर, सी-112, डी.एल.एफ. दिलशाद एक्सटंेशन-2, भोपुरा, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

18. कबीर जूस एण्ड शेक, बी-68/ए, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 गाजियाबाद गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

19. सोनम जूस कार्नर, काला पत्थर रोड, इन्दिरापुरम गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

20. लक्ष्मी जूस कार्नर, न्याय खण्ड-3, इन्दिरापुरम गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

21. कूल हट जूस, शिप्रा सनसिटी, इन्दिरापुरम गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

22. ईशा फू्रट जूस, नियर जी.डी.ए. मार्केट, इन्दिरापुरम गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

23. भोला जूस हट, जी-85, न्याय खण्ड-1, इन्दिरापुरम गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

24. फ्रैश फू्रट जूस, न्याय खण्ड-1, इन्दिरापुरम गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

25. हेल्थ जूस, जी/66, न्याय खण्ड-1, इन्दिरापुरम गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

26. बाला जी जूस, जागृति विहार, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

27. दिल्ली जूस, सेक्टर-23, संजय नगर, गाजियाबाद का निरीक्षण कर बिना खाद्य पंजीकरण के खाद्य कारोबार करने के कारण मा0 न्याय निर्णाय अधिकारी गाजियाबाद न्यायालय में वाद दायर की कार्यवाही की जा रही है। 

28. बाला जी जूस, सेक्टर-23, संजय नगर, गाजियाबाद का निरीक्षण कर बिना खाद्य पंजीकरण के खाद्य कारोबार करने के कारण मा0 न्याय निर्णाय अधिकारी गाजियाबाद न्यायालय में वाद दायर की कार्यवाही की जा रही है।

29. बाला जी जूस, रहीशपुर सेक्टर-23, संजय नगर, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

30. बाला जी जूस, जागृति विहार, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

31. के.जी.एन. जूस कार्नर, नियर काईट कालेज मुरादनगर गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

32. मेराज अहमद जूस कार्नर, नियर काईट कालेज मुरादनगर गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

33. भोला जूस कार्नर, नियर काईट कालेज मुरादनगर गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

34. दिल्ली जूस कार्नर, नियर बस स्टैण्ड मुरादनगर गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया। 

35. दिल्ली जूस कार्नर, कस्बा रोड मुरादनगर गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

36. जूस कार्नर, अर्थला गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

37. ए.जी.एन. जूस कार्नर, अर्थला गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ अनानास जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया 

38. बाबा जूस कार्नर, इन्द्रगढी, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

39. पूनम जूस कार्नर, इन्द्रगढी, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

40. फै्रश जूस कार्नर, डासना गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया। 

41. नेशलन जूस कार्नर, डासना गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

42. बाबा जूस कार्नर, विजय नगर, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

43. कल्लू जूस कार्नर, विजय नगर गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

44. आजाद जूस एण्ड शेक, पुस्ता चौकी, दिल्ली बागपत रोड, लोनी गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

45. खाटू नरेश फू्रट जूस कार्नर, बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

46. ए-वन फू्रट जूस कार्नर, 100 फुटा रोड, लोनी, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

47. ग्रीन एपल जूस एण्ड शेक, 100 फुटा रोड, लोनी गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

48. राजधानी जूस कार्नर, 100 फुटा रोड, लोनी गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

उक्त अभियान में कुल-20 नमूनें संकलित किये गये तथा 04 जूस की दुकानों पर बिना खाद्य पंजीकरण के खाद्य कारोबार करने के कारण मा0 न्याय निर्णाय अधिकारी गाजियाबाद न्यायालय में वाद दायर की प्रक्रिया में है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री मोहित कुमार, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह, श्री देवांश चतुर्वेदी, श्री विजय कुमार, श्री प्रेमचन्द, श्री दर्पण कुमार, श्री अंशुल पाण्डेय, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री अमित कुमार सिंह एवं श्री जयपाल सिंह द्वारा उक्त कार्यवाही की गयी। उपर्युक्त संकलित नमूनों को जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अपर आयुक्त (प्रशासन), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश सं0-एफ.एस.डी.ए./खाद्य/2024/5420 दिनांक-24.09.2024 के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद गाजियाबाद द्वारा उक्त प्राविधानों के अन्तर्गत समस्त छोटे व्यवसायियों को निर्गत फोटो पहचान पत्र एवं पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा लाइसेन्स धारको को लाइसेन्स की प्रति के साथ फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड को अपने प्रतिष्ठान पर ऐसे स्थान पर जहाँ उपभोक्ता सुगमता से देख सके, जिस पर विभाग द्वारा समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को निरीक्षण के दौरान उक्त आदेशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल