अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत








गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी नगर श्री गंभीर सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित मासिक समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आहूत की गयी, जिसमें अपर जिला अधिकारी नगर श्री गंभीर सिंह द्वारा जनपद में दुर्घटना घटित स्थलों पर दुर्घटनाओं के कारणों का सद्यनता से परीक्षण किया गया। समीक्षा बैठक में चिहिन्त ब्लैक स्पॉट एन०एच०ए०आई० के स्वामित्व के अवशेष है जिन पर कार्य नहीं कराये जाने एवं आज की समीक्षा बैठक में उपस्थित न होने के कारण अत्यन्त रोष प्रकट किया गया। अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2, लो०नि०वि०, गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया है कि एन०एच०ए०आई० द्वारा उपलब्ध करायी गयी परिपालन आख्या के अनुसार चिन्हित ब्लैक स्पॉट मणीपाल हॉस्पिटल के साईड में सड़क सुरक्षात्मक कार्य कराया गया परन्तु मार्ग के दूसरी ओर विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशानुसार सड़क सुरक्षात्मक कार्य नही कराये गये व डिवाईडर पर रेलिंग का कार्य भी पूर्ण नही है। एन०एच०ए०आई० के स्वामित्व के ही अन्य ब्लैक स्पॉट सुन्दरदीप कॉलेज, कौशिक ढाबा, टोल अद्योग कुंज पर भी एन०एच०ए०आई० द्वारा कोई कार्य नही कराया गया एवं रेस्ट ऐरिया में व्यू कटर लगाये जाने का कार्य कराया जा रहा है। एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक में प्रतिभाग न किये जाने पर पत्र निर्गत किये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस उपायुक्त द्वारा अन्य दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र चिहिन्त किये गये जिनकी सूची सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करायी गये जिन पर सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने है।

Comments