जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु 'किसान दिवस' आयोजित







किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु चलाया जायेगा अभियान: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

दशहरा से पूर्व जनपद की सभी सड़कें कराई जायेंगी गड्ढ़ा मुक्त: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह      

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा नई शिकायतें कृषकों द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित करने हेतु प्राप्त की गई।

सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक, गाजियाबाद द्वारा कृषकों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्तें प्राप्त न होने के तीन प्रमुख कारण हैं जिसमें ई०के०वाई०सी० न होना, एन०पी०सी०आई० न होना, लैण्ड सीडिंग न होना है एवं खसरा खतौनी में गलत नाम को सही करने के लिए माह अक्टूबर 2024 से प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैम्प लगाये जाएगें, जिसमें बैंक, पोस्ट ऑफिस, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित होकर कृषकों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशु पालन विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषकों को प्रदान की। ग्राम नाहल, महरोली, नेकपुर के कृषकों द्वारा बिजली के तार जर्जर होने की शिकायत करते हुए उन्हें वदलवाने हेतु अनुरोध किया गया एवं टूटी हुई सड़कों की मरम्मत कराने तथा सिचाई विभाग के अधिकारी जिनका कार्यालय मेरठ में उन्हे भी किसान दिवस में प्रतिभाग कराया जाए, ताकि सिचाई विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण हो सकें, इसके लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया

जिलाधिकारी महोदय द्वारा बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि जो गाँव चिन्हित है उनके तारों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए तथा जो सड़के जिस विभाग की है उन सड़कों की मरम्मत/गढ़डा मुक्त उन्ही विभागों द्वारा किया जाएगा तथा शासन की मंशा के अनुरूप दशहरा पर्व से पूर्व सभी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य रूप से एसीपी कविनगर श्री अभिषेक श्रीवास्तव, डीडी कृषि श्री रामजतन मिश्र, किसानों के प्रतिनिधि एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल