नगर मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न











गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट डॉ. सन्तोष कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अगवत कराया गया कि जनपद में दक्षता मापन  में 1.47 प्रतिशत की वृद्वि करते हुए कुल 98.84 प्रतिशत बच्चों का दक्षता मापी गयी है। शहरी क्षेत्रों में राशन प्राप्त न होने के कारण बाल विकास परियोजना शहर के अतिरिक्त समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर माह सितम्बर, 2024 तक टेक होम राशन का वितरण किया जा चुका है तथा हॉट कुक्ड फूड योजना के अन्तर्गत 432 आंगनबाडी केन्द्रों पर संचालित किया गया है। योजना के अन्तर्गत गाजियाबाद नगरीय क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों हेतु बर्तन क्रय किये जाने की कार्यवाही नगर निगम द्वारा लगभग पूर्ण की जा चुकी है माह अक्टूबर,24 तक आंगनबाडी केन्द्रों पर बर्तन उपलब्ध हो जायेगे। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा सैम/मैम बच्चों की समीक्षा की गयी जिसके क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह अगस्त, 2024 में कुल 745 बच्चें सैम तथा 2112 मैम बच्चें चिन्हित किये गये है, बच्चों का स्वास्थ्य जॉच कराते हुए 23 बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र भेजा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अगवत कराया गया है कि जनपद में सी0एस0आर0 के माध्यम से टाटा स्टील फाउन्डेशन द्वारा 8 आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 04 आंगनबाडी केन्द्रों पूर्ण हो चुके है, पारले जी द्वारा 20 आंगनबाडी केन्द्रों का कायाकल्प तथा रोटरी क्लब, मूथूट फाइनेन्स लि0 द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों का कायाकल्प किया गया है। नगर मजिस्टेªट द्वारा आधार किट्स के एक्टीवेशन तथा आधार निर्मित कराये जाने की समीक्षा की गयी बच्चों के आधार बनाये जाने की प्रगति कम पायी गयी। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा समस्त डेस्कटॉप एवं टैबलेट को एक्टीव कराये जाने तथा अधिक से अधिक बच्चों के आधार निर्मित कराये जाने के निर्देश दिये गये। माह सितम्बर, 2024 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें नगर मजिस्ट्रेट द्वारा सैम श्रेणी से सामान्य श्रेणी में आये 02 बच्चों के अभिभावकों को स्वस्थ्य बालक स्पर्धा कार्ड तथा बच्चों को खिलौने की किट प्रदान की गयी। 

बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के साथ समस्त मुख्य सेविकाए एवं अन्य विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल