जिलाधिकारी की अध्यक्षता व निर्देशन में तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित







जिलाधिकारी ने पोषण आहार रैली को दिखाई हरी झण्डी

कुपोषण को भगाना है सन्तुलित आहार खाना है: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में जनपद की तीनों तहसील में माह के प्रथम शनिवार को ''सम्पूर्ण समाधान दिवस'' मनाया गया।

लोनी तहसील में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में   87 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण हुआ। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, जीडीए सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, एसडीएम श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ला, एसीपी लोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मोदीनगर तहसील में एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार श्री अरूण कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सदर तहसील में एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया जिसमें 52 शिकायतें प्राप्त हुई और 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने इस दौरान पाया कि कुछ विभागों द्वारा कार्य में उदासीनता बरती जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि सभी शिकायतों को समयान्तराल, पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी जब तहसील ने बाहर आ रहे थे तो वहां बैठी महिलाओं से उनकी समस्या जानी और तत्काल उनकी समस्या का समाधान किया। तहसील दिवस से पूर्व बाल विकास परियोजना लोनी गाजियाबाद की पोषण जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण से सम्बन्धित सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन एवं जन जागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार कर जन मानस में पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु पोषण जागरूकता रैली निकाली जाती है। रैली के दौरान बताया जाता है कि किसी अन्न या भोजन के द्वारा कुपोषण को दूर किया जाता हैंं। सन्तुलित आहार से कुपोषण को दूर भगाया जा सकता है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल द्वारा जनपद को कुपोषण मुक्त ​बनाने हेतु शपथ दिलाई ​गई।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज