अपर जिलाधिकारी नगर श्री गंभीर सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु बैठक आहूत






जिला सैनिक बोर्ड में पंजीकरण कराना अनिवार्य, पंजीकरण न होने पर सोल्जर बोर्ड द्वारा मिलने वाली सुविधा पाने के हकदार नही होंगे: उपाध्यक्ष मेजर जनरल ए०जे०बी जैनी (अ०प्रा०)

गाजियाबाद। जनपद-गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ  हेतु 'जिला सैनिक बन्धु बैठक" कलैक्ट्रेट स्थित महात्मा गाँधी सभागार में जिलाधिकारी, गाजियाबाद के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री गंभीर सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

सर्वप्रथम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद कैप्टन (आई.एन.) राम प्रवेश सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों पदाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन की तरफ सहायक पुलिस उपायुक्त तथा अन्य अधिकारी, उपाध्यक्ष एवं सदस्य जिला सैनिक बन्धु बैठक तथा वीरांगनाओं तथा पूर्व सैनिकों का सभा में आने का आभार व्यक्त किया । तदोपरान्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कार्यालय द्वारा किये गये मुख्य कार्यों से अवगत कराया। बैठक में उपस्थित उपाध्यक्ष मेजर जनरल ए०जे०बी जैनी (अ०प्रा०) ने जनपद के सभी पूर्व सैनिक/ सैनिक आश्रितों को अवगत कराया कि सभी सैनिकों को जिला सैनिक बोर्ड में अपना पंजीकरण करना अति आवश्यक है। जो सैनिक पंजीकरण नहीं करायेंगे उन्हें जनपद गाजियाबाद के सोल्जर बोर्ड द्वारा मिलने वाली सुविधा पाने के हकदार नही होगे। 

अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद द्वारा बैठक में उपस्थित सभी भूतपूर्व सैनिकों को सम्बोधित किया गया। सबसे पहले पूर्व में हुई बैठकों में आये 04 आवेदन पत्रों पर चर्चा हुई। बैठक में सबसे पहले पूर्व सैनिक शोभित गोयल के प्रकरण में अवगत कराया गया कि आप उपजिलाधिकारी गाजियाबाद से सम्पर्क कर सकते हैं। उसके बाद पूर्व सूबेदार ईश्वर सिंह के प्रकरण में ईश्वर सिंह कहा कि यह मामला वर्तमान में जिलास्तर का नहीं है, इसके लिए आप माननीय उच्च न्यायालय जा सकते हैं। पूर्व ऑनरेरी ले० सुदेशपाल के प्रकरण में मुख्य प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक, कविनगर को 15 दिन के अन्दर अपनी जॉच आख्या जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात आज आये आवेदनों में पूर्व कर्नल अशोक गहलौत के ग्राम लतीफपुर तिबड़ा के चक मार्ग के सडक निमार्ण को पूरा करने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद द्वारा अपने आवेदन-पत्र के साथ मिलने हेतु निर्देशित किया। उसके बाद पूर्व सारजेन्ट सुखबीर सिंह के प्रकरण में अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद द्वारा मौके पर ही आवेदक को प्रार्थना-पत्र के साथ एस०डी०एम० लोनी से समाधान कराने के लिये मिलने हेतु निर्देशित किया ।

यह भी अवगत कराना है कि दिनोंक-18-09-2024, 23-09-2024 व 28-09-2024 को डायमंड जुबली समारोह के तहत 9 बिहार बटालियन द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सभागार कक्ष में रक्षा पेंशन समाधान शिविर चलाया गया । जिसके अन्तर्गत लगभग 50 पूर्व सैनिक/आश्रितों ने पेंशन सम्बन्धी समस्याओं का समाधान कराया। इस अभियान में 9 बिहार बटालियन से ले० कर्नल मनीष पोखरियाल, सूबेदार सन्तोष कुमार पाण्डेय, हवलदार मुकुल झा व सिपाही रमेश कुमार द्वारा भाग लिया गया। जिला सैनिक बन्धु बैठक में बैंक अधिकारी, पंजाब नेशन बैंक, एल०डी०ए० जिला अग्रणी बैंक, जिला पंचायत अधिकारी जिला सैनिक बन्धु बैठक के सदस्य व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक, श्री पवन कुमार, श्री जगदीश प्रसाद, कनिष्ठ सहायक, श्री विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक व श्रीमती कविता देवी, कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहें ।

बैठक के अन्त में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद कैप्टन (आई०एन०) राम प्रवेश सिंह द्वारा जिला सैनिक बन्धु बैठक में उपस्थित प्रशानिक अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी तथा व बैठक में आये 65 पूर्व सैनिकों/आश्रितों का आभार व्यक्त किया तथा आग्रह किया गया कि बैठक में अधिक से अधिक पूर्व सैनिक उपस्थित हो और अपनी समस्या सम्बन्धी आवेदन-पत्र बैठक से दो दिन पूर्व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जनपद-गाजियाबाद में प्रस्तुत करें, जिससें उनकी समस्या का निदान समय से किया जा सके ।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल