'सेवा से सीखे' - अनुभावात्मक शिक्षण कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के युवा एमएमजी अस्पताल, गाजियाबाद में कर रहे सामाजिक दायित्व का निर्वहन: देवेंद्र कुमार






 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में तथा श्री मनसुख मांडवीया माननीय  कैबिनेट मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा श्रम एवं रोजगार के मार्ग निर्देशन में  'सेवा से सीखें'  के अंतर्गत   अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम ( Experienctial Learning Programme) कार्यक्रम का आयोजन मेरा युवा भारत स्वायतशासी संस्था, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन, गाजियाबाद के एम एम जी अस्पताल में 17 सितंबर से एक महीने तक चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वैच्छिक आधार पर अस्पतालों में मरीजों की सहायता कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना  तथा युवाओं को स्वास्थ्य सेवा प्रणाली प्रबंधन का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करना है जिसके अंतर्गत वह मरीजों का पंजीकरण कराने,  गंभीर रूप से घायलों के लिए स्ट्रेचर लाने,  उन्हें लाइनों में लगाकर बिना किसी व्यवधान के सुव्यवस्थित रूप से डॉक्टर तक पहुंचने में सहायता करना है। जिन बुजुर्ग मरीजों के साथ  उनके घर से नही है उनको   कार्ड बनवाकर सही डॉक्टर तक ले जाना । इस इस अवसर पर अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक श्री राकेश कुमार जी ने सभी युवाओं की हौसला अफजाई की तथा उन्हें अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया ताकि वह इस प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य तंत्र संचालन के विभिन्न आयामों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पा  सके तथा अन्य लोगो के  लिए एक नजीर प्रस्तुत कर सकें । उनके इस योगदान से मरीज को तथा अस्पताल प्रबंधन में अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और बेहतर तरीके से मरीज अपना इलाज कर सकेंगे । युवाओं को अनुशासन और समर्पण के साथ प्रशिक्षण पूरा करने पर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए  जायेंगे। इस प्रशिक्षण कार्य में गुंजन शर्मा ताली बी प्रकाश नीरज यादव अनूप सहित 10 बच्चे भाग ले रहे हैं।

Comments