विकास भवन दुर्गावती देवी सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित






श्री अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की दी शुभकामनाएं


प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई शिक्षक प्रेरणा स्रोत के रूप में अवश्य होता है: मुख्य विकास अधिकारी 


 बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओपी यादव ने जनपद को सर्वप्रथम निपुण बनाने की अपील की


मुख्य विकास अधिकारी द्वारा  सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया


        विकास भवन  दुर्गावती देवी सभागार, में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई शिक्षक प्रेरणा स्रोत के रूप में अवश्य होता है। इस अवसर पर उन्होंने अपने शिक्षको को स्मरण करते हुए अपनी सफलता का श्रेय उनको देते हुए उनको नमन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक होना कोई  व्यवसाय नहीं है, बल्कि कल के लिए सभ्य समाज को तैयार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ पी यादव ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए जनपद गाजियाबाद मे शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति 90% करने एवं अपने जनपद को सर्वप्रथम निपुण बनाने की अपील की। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय परिवेश व शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के दृष्टिगत सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद एवं ब्लॉक की अकादमिक टीम को बच्चों के समग्र विकास में उत्कृष्ट समर्पण और योगदान के लिए सम्मानित किया। 

      इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार, जिला समन्वयक डॉ राकेश शर्मा, अरविंद शर्मा व रुचि त्यागी उपस्थित रहे। मंच संचालन एस आर जी पूनम शर्मा जी द्वारा किया गया।

Comments