वृहद रोजगार मेला में स्वरोजगार हेतु ऋण वितरण के सम्बंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों के साथ क्रियान्वयन बैठक आहुत
स्वरोजगार ऋण प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड से करें अपना पंजीकरण: जिलाधिकारी
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में प्रस्तावित वृहद रोजगार मेला के मद्देनज़र स्वरोजगार ऋण वितरण के सम्बंध में क्रियान्वयन बैठक आहुत हुई।
जिलाधिकारी महोदय ने जनपद में मौजूद बैंकों को प्रस्तावित वृहद रोजगार मेला के ऋण वितरण कार्यक्रम के संबंध में बैंकों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि सभी अपने बैंक का एक स्टॉल लगाएगें,
ऋण हेतु अधिक से अधिक स्वीकृति करें और स्वीकृत की जाने वाली एमएसएमई/सरकार प्रायोजित योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृतियाँ पत्र वितरित करेंगें और अग्रणी जिला प्रबंधक को बैंकवार ऋण मंजूरी लाभार्थियों की पूर्ण सूची प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप सरकारी योजनाओं के तहत नियमानुसार अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह, अपर जिला अधिकारी श्री सौरभ भट्ट(वि0/रा0), अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बुद्ध राम, उपायुक्त उद्योग श्री श्रीनाथ पासवान, डीआईओ श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला समन्वयक सहित सभी संबंधित पदाधिकारी आदि शामिल हुए।
Comments
Post a Comment