निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह





जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन सम्बंधित बैठकें सम्पन्न

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की निर्देशन व अध्यक्षता में क्रमवार दो बैठक आहुत हुई, जिसमें मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एवं मतदेय स्थलवार मतदाताओं का भौतिक सत्यापन के ​प्रतिशत के सम्बंध में बैठक आहुत हुई।

बैठक के दौरान बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के क्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं की संख्या बढ़ने के दृष्टिगत मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1400 से अधिक मतदाताओं के आधार पर किया जाना प्रस्तावित है। उक्त के क्रम में विधानसभावार मतदेय स्थलों का विवरण के अनुसार 1400 से अधिक मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थलों की कुल संख्या 39 है। जिसमें विधानसभावार मतदेय स्थलों में 53- लोनी में 6, 54- मुरादनगर में 8, 55- साहिबाबाद में 20, 56- गाजियाबाद में 3, 57- मोदीनगर में 0, 58- धौलाना (आंशिक)02 हैं। बैठक के दौरान एडीएम ई श्री रणविजय सिंह ने आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बंध में की जाने वाले कार्यवाही की नियमावली सूची सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई। साथ ही कहा कि यदि अन्य किसी भी मतदेय स्थल के सम्भाजन के सम्बंध में सूचना देनी हो तो लिखित में सूचना समयावधि के अन्दर उपलब्ध कराऐं।


मतदेय स्थलवार मतदाताओं का भौतिक सत्यापन के ​प्रतिशत के सम्बंध में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने बीएलओं द्वारा कार्य के प्रति उदासीनता बरती जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्ति करते हुए सभी एआरओं को सख्ती से आदेशित किया कि उक्त कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्यवाही की जाए। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।


बैठक के दौरान प्रथम बैठक में मुख्य रूप से राजनैतिक पार्टियों में श्री सुभाष चन्द्र शर्मा बीजेपी, श्री दयाराम सैन बसपा, श्री वीरेन्द्र यादव सपा, श्री फैजल हुसैन सपा, श्री ताहिर हुसैन सपा, श्री सुमित आप, श्री सैफी आप, श्री मनोज कुमार, श्री बिजेन्द्र कुमार, श्री त्रिफूल सिंह, श्री प्रदीप, श्री अमित कुमार, डॉ.आदेश कुमार, श्री सौरभ सिंह सहित अधिकारीगण एवं द्वितीय बैठक में एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण दीक्षित, एसडीएम श्री राजेन्द्र कुमार, श्री रामजतन मिश्र उप कृषि निदेशक, श्री अमित कुमार कृषि अधिकारी, डीपीओ शशी वार्ष्णेय, तहसीलदार मोदीनगर श्री अरूण अग्रवाल, डीआईओ श्री वाईपी सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज