रोजगार एवं स्वरोजगार ऋण प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड से करें वृहद रोजगार मेला में अपना पंजीकरण: जिलाधिकारी





 

वृहद रोजगार मेला के मद्देनज़र जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में क्रियान्वयन बैठक आहुत

अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से करे निर्वहन, वृहद रोजगार मेला को सकुशल करायें सम्मन्न: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में प्रस्तावित वृहद रोजगार मेला के मद्देनज़र क्रियान्वयन बैठक आहुत हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं असंवेदनशीलता नहीं होनी चाहिए। टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सभी युवाओं/अभ्यार्थियों को क्रमवार बैठाया जाए सभी कॉलेजों के द्वारा प्रत्येक 20 बच्चों पर एक पंक्ति प्रभारी व सभी पंक्ति प्रभारियों पर एक मुख्य प्रभारी नियुक्त किया जाएं इसके साथ ही प्रत्येक 600 बच्चों पर एक जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल नामित किया जाए।

उन्होने सभी संस्थानों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के माध्यम से कम्पनियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित करें साथ ही अपने-अपने कॉलेज अधिक से अधिक बच्चों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करें। जिससे कि रोजगार मेला के माध्यम से उन्हें रोजगार या स्वरोजगार ऋण प्राप्त हो सके। रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन के लिए एक क्यूआर कोड जनरेट किया गया है जिसके माध्यम से अभ्यर्थी सीधे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

वृहद रोजगार मेला में सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपनी—अपनी जिम्मेदारी एवं मिले दायित्वों को ​पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी, कर्त्तव्य निष्ठा, जिम्मेदारी से पालन करेंगे, सभी आपसी समन्वय बनाते हुए वृहद रोजगार मेला को सकुशल सम्मन्न करायेंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एडीएम एलए श्री विवेक ​मिश्रा, डीबीडब्लूओ श्री पीयूष राय, जीएमडीआईसी श्री श्रीनाथ पासवान, डीआईओ श्री योगेन्द्र प्रताप​सिंह सहित आमंत्रित सभी कॉलेजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments