जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व एवं विकास कार्य से सम्बंधित) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आहूत
अच्छा कार्य करने वालों को साधुवाद, अपने दायित्वों के प्रति रहें क्रियाशील: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह
हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि हमारा जनपद विकास एवं प्रगति में नम्बर वन पर रहे: जिलाधिकारी
कार्यों में सुधार है किन्तु अभी काफी सुधार की आवश्यकता है: सीडीओ श्री अभिनव गोपाल
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व एवं विकास कार्य से सम्बंधित) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
समीक्षा हेतु विभाग एवं कार्यदायी संस्थाऐं
बैठक में राजस्व सम्बंधित अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, आबकारी, आवास, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार, खाद्य एव औषधि प्रशासन, खाद्य एवं रसद, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, नगर विकास एवं गरीबी उन्मूलन, परिवहन, भूतत्व एवं खनिकर्म, राज्यकर, राजस्व, लोक शिकायत, स्टाम्प एव रजिस्ट्रेशन, सैनिक कल्याण, वित्त विभाग एवं विकास कार्य सम्बंधित अतिरिक्त ऊर्जा, उद्यान, ऊर्जा, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पंचायती राज, पर्यटन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, मत्स्य, महिला एव बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, युवा कल्याण, लोक निर्माण, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता, श्रम एवं सेवा योजन, सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, सहकारिता, सिंचाई एवं जल संसाधन, लोक शिकायत के द्वारा संचालित परियोनाओं, कार्यों एवं शिकायतों के निस्तारण की रैकिंग के बारे में समीक्षा की गई। सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओं उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0, उत्तर प्रदेश जल निगम (अर्बन), उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0, उ0प्र0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण इकाई, यूपी सिडको, सी0 एण्ड डी0एस0, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड, उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 लखनऊ, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, एचएससीसी (इंडिया) लि0, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के संस्थावार परियोजनाओं का सारांश प्रस्तुत किया गया। जिसमें कुल योजनाओं, पूर्ण एवं अर्पूण योजनाओं, लम्बित योजनाओं सहित अन्य जानकारी को विस्तार से प्रस्तुत किया गया।
रैंक का प्रकार
बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आपको दिये गए लक्ष्य के सापेक्ष आपके द्वारा अपलोड किये गये कार्यों की निगरानी का प्रतिशत और रैंकिंग तय की जाती है। जिसमें प्रत्येक परियोजना में दिये गये लक्ष्य के अनुसार आपके कार्य का प्रतिशत तय करते हुए 10 में से अंक प्राप्त होते हैं और उन अंकों के अनुसार आपकी रैंकिंग/ग्रेडिंग ए+, ए, बी, सी, डी और ई निर्धारित होती है। इसके उपरान्त प्रत्येक माह के अन्त में जिले की सभी परियोजना में मिले प्राप्तांक का कुल प्रतिशत निकाला जाता है और उसके बाद सभी जनपदों के प्रतिशत के अनुसार उनकी रैंक निर्धारित होती है।
जिलाधिकारी ने की खराब रैंक लाने वाले विभागों की समीक्षा
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा समयानुरूप डी और ई रैंक लाने वाले विभागों को फटकार लगाते हुए खराब रैंक आने का कारण स्पष्ट किया, जिन विभागों द्वारा सन्तोषजनक जवाब नहीं मिला उनसे लिखित में नोटिस भेजते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यों के प्रति सजग रहें, यदि किसी विभाग के द्वारा कार्य के प्रति असंवेदनशीलता दिखाई और उनकी वजह से जनपद की खराब रैंकिंग आई तो उक्त अधिकारी के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों एवं दिशा—निर्देशों के क्रम में लापरवाही बरतने के लिए सख्त विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि वर्तमान में जिन विभागों की अच्छी रैंक आई है मै उन्हें साधुवाद देता हूं किन्तु वे यह सोचकर निश्चित ना हो जाए कि आगे उन्हें मेहनत नहीं करनी पड़ेंगी, भविष्य में भी अच्छी रैंक हेतु निरंतर क्रियाशील रहना है। हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि हमारा जनपद हर विकास एवं प्रगति में नम्बर वन पर रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा ''अभी काफी सुधार की आवश्यकता है।''
मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल ने कहा कि गत माह की रिर्पोट से इस माह की रिर्पोट में ज्यादा सुधार है लेकिन अभी काफी सुधार की आवश्यकता है। विभागीय अधिकारियों को यदि दिये गये कार्यों के सम्बंध में कोई परेशानी है तो या समझने में समस्या आ रही हो तो सम्बंधित उच्च अधिकारी या हमसे सम्पर्क करें। पहले का समय और था अब सभी कार्य आॅनलाईन हो रहे है जिसके लिए हमें लगातार क्रियाशील रहने की आवश्यकता है। यदि हम समयानुसार कार्य नहीं करेंगे तो पीछे रह जायेगें। अत: अपने कार्यों एवं अपने अधीनस्थों के कार्यों पर निगरानी रखें। कहीं आप मेहनत कर रहे तो और आपके अधीनस्थों की वजह से आप पीछे रह जाए। इसलिए माह में दो—चार बार अपने अधीनस्थों के साथ बैठक जरूर करें।
बैठक में उपस्थिति
बैठक में मुख्य रूप से एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एडीएम श्री सौरभ भट्ट, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम लोनी श्री राजेन्द्र कुमार, डीडीओ श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment