सी0बी0आर0एन0 एवं अग्निकाण्ड व भगदड आपदा पर मॉक ड्रिल आयोजित














गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के दुहाई स्टेशन पर सी0बी0आर0एन0 एवं अग्निकाण्ड व भगदड आपदा पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे कैमिकल, बायोलोजिकल, रेडियोलोजिकल, ओर न्यूक्लियर के रिसाव, स्टेम्पेड व फायर आदि आपदा के समय की जाने वाली कार्यवाही पर मॉक एक्सरसाईज की गई। जिसमे मॉक एक्सरसाईज का आयोजन करते हुये इसके महत्व के बारे मे जानकारी दी गई। उक्त मॉक एक्सरसाईज मे फायर सर्विस गाजियाबाद, पुलिस विभाग गाजियाबाद, एन0डी0आर0एफ0 , सिविल डिफैन्स, स्वास्थ्य विभाग की टीम, एस0एस0एफ0, आर0आर0टी0एस0 सुरक्षा विभाग के साथ सम्बन्धी टीम के सदस्यो द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे सभी विभागो की टीमो के द्वारा आपदा के समय अपने-अपने नैतिक कार्यो के निर्वहन का प्रदर्शन किया गया। इस पूरी ड्रिल के दौरान जिले मे आपदा से सम्बन्धित उपकरणो और सुविधाओ का प्रदर्शन किया गया। जिसमे अग्निशमन सेवा, चिकित्सा सहायता संचार संसाधन और अन्य आवश्यक संसाधनो का भी ऑकलन किया गया ताकि भविष्य मे किसी भी आपात स्थिति मे त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके। एन0आर0डी0एफ0 के द्वारा सी०बी०आर०एन०में उपयोग लाए जाने वाले उपकरणों को पहनकर रैपिड रेल में कैमिकल लिकेज से प्रभावित लोगो को रेस्क्यू किया गया व अन्य सभी विभागो के बीच समन्वय और संचार को बेहतर बनाने के लिये विशेष प्रयास किये गये ताकि आपदा के समय कोई देरी न हो और सभी विभाग मिलकर काम कर सके। इस प्रकार आपदा से सम्बन्धित सभी विभागो के आपसी सहयोग से एक सफल मॉक ड्रिल का आयोजित की गई।

Comments