Thursday 10 October 2024

आवेदन के 1 सप्ताह के अन्दर ही आवेदनों को स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाए: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

 











योजनान्तर्गत किसी भी आवेदक का आवेदन निरस्त करने का पूर्ण विवरण देंगे बैंकर्स: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह


*जिलाधिकारी महोदय ने बैठक के दौरान ही बैक अधिकारी को एक आवेदक के आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत करने हेतु ​निर्देशित किया, मौके पर ही 

आवेदन के 05 लाख रूपये के लोन को मिली स्वीकृत, ''जिलाधिकारी की त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही से महिला का खिला चेहरा''*



गाजियाबाद। ऋण योजनाओं यथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद—एक उत्पाद योजना अन्तर्गत जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा बैक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।


बैठक के दौरान बैकर्स द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति होने तथा आवेदनों को अधिक संख्या में निरस्त किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष प्रकट किया गया एवं जिलाधिकारी द्वारा ऋण योजनाओं के लाभार्थियों से उनके आवेदन निरस्त किये जाने तथा बैकर्स द्वारा की गयी कार्यवाही के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित बैक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये कि वह प्रत्येक आवेदन पत्र पर सम्बंधित आवेदक से स्वयं समन्वय स्थापित करते हुए उक्त आवेदनों के निस्तारण अथवा कोई आवेदन जिसमें ऋण प्रदान किया जाना सम्भव नही है, को कारण सहित आवेदक को अवगत कराते हुए कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी द्वारा बैंकवार अधिकारियों से समीक्षा करते हुए कहा गया कि आवेदन प्राप्त होने के 3 कार्यदिवस के अन्दर आवेदन पत्रों पर नियमानसाुर कार्यवाही करें एवं बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधकों को बैकों के प्रेषित किये गये आवेदनों की निरंतर समीक्षा किये जाने तथा उनका निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 


उक्त बैठक में योजनान्तर्गत ऋण आवेदक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष बैकों में लम्बित आवेदन पत्र की बात कही जिस जिलाधिकारी द्वारा उनकी पूर्ण बात सुनते हुए श्रीमती पूजा त्यागी का एस0बी0आई0 शाखा में लम्बित आवेदन पत्र पर एस0बी0आई0 के बैंक अधिकारी को निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये तथा बैठक में ही प्रपत्रों की जांच की और बैंक द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रू0 5.00 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया, जिलाधिकारी की त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही से महिला का चेहरा खिला तथा अन्य आवेदकों के सम्बंधित बैंकों से कार्यवाही करते हुए 1 सप्ताह के अन्दर स्वीकृत या अस्वीकृत करने के निर्देश दिये गये। यदि कोई भी आवेदन अस्वीकृत किया जाता है तो उसका पूर्ण विवरण दिया जाये की उक्त आवेदन को अस्वीकृत क्यों किया गया।


उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, उपायुक्त उद्योग श्री श्रीनाथ पासवान, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बुधराम तथा बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment