दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान कैच द रेन 2024 के अन्तर्गत बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें श्री हरिओम अधिशासी अभियन्ता, गाजियाबाद श्री संजय कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, गाजियाबाद, श्री एन०पी० सिंह, सिंचाई विभाग, गाजियाबाद, श्रीमति सृष्टी जायसवाल सहायक अभियन्ता, भूगर्भ जल विभाग, गाजियाबाद श्री सतीश, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद, एवं अन्य विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी, महोदय द्वारा जनपद-गाजियाबाद में बाटर कन्जर्वेशन प्लान बनाने हेतु उक्त बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में 16 विभागो द्वारा बाटर कन्जर्वेशन प्लान प्रस्तुत किया गया। जिसके सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी, महोदय द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सभी 31 विभागों द्वारा गहन सर्वेक्षण करते हुये दिनांक 20-10-2024 तक जनपद के लघु सिंचाई विभाग स्थित जल शक्ति केंद्र पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। सभी विभागी द्वारा प्राकृतिक जल संसाधन जैसे तालाब, झील, फार्म पौन्ड, रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग इत्यादि जल संरक्षण के कार्यों को वाटर कन्जर्वेशन प्लान में सम्मिलित करने के निर्देश दिये गये।
यह प्रेस -नोट कल देर से मीटिंग समाप्त होने के कारण नहीं बन पाया था, इसलिए आज जारी किया जा रहा है l
No comments:
Post a Comment