राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद द्वारा कौशल दीक्षान्त समारोह-2024 आयोजित

 


गाजियाबाद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद में कौशल दीक्षान्त समारोह-2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा, जुलाई-2024 में उत्तीर्ण होने वाले मेधावी प्रशिक्षार्थियों तथा सस्थान टॉपर्स को मुख्य अतिथि श्रीमति सोनम पार्चा, सभासद, नगर पालिका परिषद मुरादनगर द्वारा राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। मुख्य अतिथि द्वारा उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुये शुभकामनायें देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। समारोह में 78 प्रशिक्षार्थियों को राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण प्रदान किये गये।

Comments