56—गाजियाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन—2024 हेतु विधिमान्य अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित
गाजियाबाद। 56—गाजियाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन—2024 हेतु विधिमान्य अभ्यर्थियों के नाम, पार्टी का नाम और आवंटित प्रतीकों में श्री परमानंद गर्ग, बहुजन समाज पार्टी, हाथी, श्री संजीव शर्मा, भारतीय जनता पार्टी, कमल, श्री सिंहराज जाटव, समाजवादी पार्टी, साइकिल, श्री गयादीन अहीरवार, राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी, सिलाई की मशीन, श्री धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य), चारपाई, श्री पवन, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी, सोफा, श्रीमती पूनम, हिन्दुस्थान निर्माण दल, पानी का टैंक, श्री रवि गौतम, आॅल इंडिया मजलिश—ए—इत्तेहादुल मुस्लिमीन, पतंग, श्री रवि कुमार पांचाल, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी), अलमारी, श्री सत्यपाल चौधरी, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम), केतली, श्री मिथुन जायसवाल, निर्दलीय, कम्प्यूटर, श्री रूपश चन्द्र, निर्दलीय, आॅटो रिक्शा, श्री विनय कुमार शर्मा, निर्दलीय, प्रेशर कूकर व श्री शमशेर राणा, निर्दलीय, गैस सिलेन्डर प्रतीक चिन्ह आवंटित हुए।
Comments
Post a Comment