Thursday 10 October 2024

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, गाजियाबाद के शहीद मेजर आशाराम त्यागी सभागार में पश्चिम यू०पी० सब एरिया मेरठ के कर्नल वेटर्रन्स, कर्नल सतविन्दर सिंह द्वारा "युद्ध सम्मान योजना" के अंतर्गत शिविर लगाया गया











कैप्टन (आई. एन) राम प्रवेश सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद ने भी शिविर में आये सभी पूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिकों की  पत्नियों क़ो सम्बोधित किया।


सम्बोधन के अन्त में कर्नल सतविन्दर सिंह द्वारा पॉच वीर नारियों एवं पाँच बुजुर्ग पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया


         जनपद-गाजियाबाद के समस्त भूतपूर्व सैनिक/उनके आश्रितों को सूचित किया जाता है कि आज दिनाँक 10 अक्टूबर, 2024 को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, गाजियाबाद के शहीद मेजर आशाराम त्यागी सभागार में पश्चिम यू०पी० सब एरिया मेरठ के कर्नल वेटर्रन्स, कर्नल सतविन्दर सिंह द्वारा "युद्ध सम्मान योजना" के अन्र्तगत एक शिविर लगाया, जिसमें वर्ष 1965 व 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों को 15 लाख देने सम्बन्धी जानकारी दी। उक्त शिविर में लगभग डेढ सौ भूतपूर्व सैनिक/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों ने भाग लिया। इसके अलावा उन्होंने अन्य सुविधाओं के बारे में भी सभी को अवगत कराया, जिसमें मुख्यतः कैन्टीन कार्ड बनवाना तथा स्पर्श सम्बन्धी जानकारी थी। उन्होंने यह भी बताया कि दिवंगत भूतपूर्व सैनिकों के अन्तिम संस्कार सम्मान हेतु स्टेशन हैडक्वार्टर,बाबूगढ छावनी के हैड क्लर्क जिनका मोबाईल नं०-7055989615 पर जानकारी देनी होगी। इस सम्बन्ध में यह याद रखना होगा कि सूचना सूर्यास्त से लगभग 4-5 पूर्व देनी होगी ताकि दिवंगत पूर्व सैनिक को रीथ सम्मानपूर्वक दिया जा सके। इसके बाद कैप्टन (आई. एन) राम प्रवेश सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद ने भी शिविर में आये सभी पूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिकों की  पत्नियों क़ो सम्बोधित किया। सम्बोधन के अन्त में कर्नल सतविन्दर सिंह द्वारा पॉच वीर नारियों एवं पाँच बुजुर्ग पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया तपश्चात हर एक पूर्व सैनिक/दिवंगत सैनिक की पत्नी से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर उनकी  समस्या का समाधान कराने हेतु फार्म भरवाया गया। इस अवसर पर 9 बिहार से नायब सूबेदार निशान्त हर्ष व उनके सहयोगी सिबा प्रसाद घादई और जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद कैप्टन (आई.एन) राम प्रवेश सिंह, मुख्य लिपिक श्री पवन कुमार, श्री विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक, श्रीमती कविता देवी, कनिष्ठ सहायक व श्री राकेश उपस्थित रहे । 

No comments:

Post a Comment