उद्यमी समस्या के साथ समाधान भी बताएं, विचार—विमर्श कर किया जायेगा शीघ्र निस्तारण: श्री आलोक कुमार
उद्यमियों के कार्यों में यदि नियम बांधा हैं और नियम अव्यवहारिक है तो नियमों में संसोधन किया जा सकता है: माननीय प्रमुख सचिव श्री आलोक कुमार
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में माननीय प्रमुख सचिव महोदय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग एवं प्रमुख सचिव निर्यात प्रोत्साहन श्री आलोक कुमार की अध्यक्षता एवं श्रीमती गरिमा सिंह, अतिरिक्त आयुक्त उद्योग प्रोत्साहन- मेरठ मंडल, श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद, श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त गाजियाबाद, श्री राजेश सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सहित अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थित में उद्यमियों की समस्याएं सुनी गयी।
माननीय प्रमुख सचिव को गॉड आॅफ आॅनर देकर किया सम्मानित
माननीय प्रमुख सचिव महोदय श्री आलोक कुमार के कलेक्ट्रेट परिसर में आगमन पर जिलाधिकारी महोदय सहित अन्य अधिकारियों द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके उपरान्त माननीय प्रमुख सचिव को गॉड आॅफ आॅनर देकर सम्मानित किया।
अधिकारियों और उद्यमियों ने किया स्वागत—सम्मान
कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में उद्यमियों एवं प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी महोदय द्वारा माननीय प्रमुख सचिव को पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया। उद्यमियों द्वारा अपना परिचय देते हुए माननीय प्रमुख सचिव महोदय को पटका पहनाते हुए पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट किए गये।
जनपद गाजियाबाद का औद्योगिक परिदृश्य
सर्वप्रथम महोदय को पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रस्तुत जनपद गाजियाबाद के औद्योगिक परिदृश्य का अवलोकन किया गया जिसमें जनपद में स्थापित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा मैन्यूफैक्चरिंग, सर्विस एवं ट्रेडिंग के अन्तर्गत कुल 142748 औद्योगिक इकाई जनपद गाजियाबाद में एम0एस0एम0ई0 के अन्तर्गत है, जिसमें लगभग 1022322 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त है। उक्त के अतिरिक्त जनपद में लगभग 45 वृहद औद्योगिक इकाईयां स्थापित है, जिनमें से प्रमुख हमदर्द लैबोरेटरी लि0, पार्ले एग्रो, अम्बिका स्टील, टाटा स्टील, बी0ई0एल0 इत्यादि हैं। उक्त के साथ जनपद में स्थापित निर्यात इकाईयों तथा जनपद में वित्तीय वर्ष 2024-25 में किये गये कुल निर्यात रू0 4811 करोड़ के विषय में अवगत कराया गया।
उद्यमियों की समस्याओं के बिन्दु
उ0प्र0 उद्यमी विकास संघ के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र गोयल द्वारा रूग्ण इकाईयों के पुनरवासन के सम्बंध में अनुरोध करते हुए अवगत कराया गया कि यदि कोई औद्योगिक इकाई विलम्ब से भुगतान, अत्याधिक कर अथवा किसी आकस्मिक दुर्घटना में हुए जानमाल एवं भवन तथा निर्मित उत्पाद के छय होने पर रूग्ण हो जाती है तो ऐसी औद्योगिक इकाईयों को बैंक अथवा सरकार द्वारा पुनर्वासन के लिए कोई नीति निर्गत नही है, नीति बनाने हेतु अनुरोध किया गया।
उ0प्र0 उद्यमी विकास संघ के प्रतिनिधि श्री संजीव सचदेवा द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक इकाईयों को स्थापित / संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों से अनापत्ति / मानचित्र स्वीकृति प्राप्त करनी होती है, जिन्हें प्राप्त करने के लिए सभी विभागों के नियमानुसार प्रथक-प्रथक रूप में मानचित्र की डिमांड की जाती है, जिससे उद्यमियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अनुरोध किया कि उक्त समस्या के निवारण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये।
यू0पी0सी0डा0 औद्योगिक क्षेत्र के भूखण्डों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड किये जान के सम्बंध में क्षेत्रीय प्रबंधक यू0पी0सी0डा0 गाजियाबाद द्वारा अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया कि उक्त सन्दर्भ में कार्यवाही षासन स्तर पर प्रचलित है, जिसके सम्बंध में जनपद के उद्यमियों को मुख्य कार्यपालक अधिकारी यू0पी0सी0डा0 कानपुर द्वारा शीघ्र कार्यवाही/निर्णय का आश्वासन दिया जा चुका है।
इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि द्वारा उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जल एवं वायु सहमति प्रमाण पत्र प्राप्त करते समय पुरानी औद्योगिक इकाईयों केा पूर्व के वर्षों के शुल्क पर छूट प्रदान कराये जाने हेतु ओ0टी0एस0 समाधान योजना चलाये जाने का अनुरोध किया गया।
साहिबाबाद औद्योगिक संगठनों द्वारा जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों, नाले, नालियों एवं जल निकासी आदि से सम्बंधित समस्यायें अध्यक्ष महोदय के सम्मुख प्रस्तुत की गयी। उक्त सन्दर्भ में उप महाप्रबंधक यू0पी0सी0डा0 द्वारा अवगत कराया गया कि यू0पी0सी0डा0 द्वारा नगर निगम को हस्तांतरित समस्त औद्योगिक क्षेत्रों को वापस यू0पी0सीडा में सम्मिलित किया जा रहा है, जल्द ही यू0पी0सीडा द्वारा निर्माण / विकास कार्य कराये जायेगें।
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष श्री अमरीश गोयल द्वारा जनपद के मुरादनगर एवं मोदीनगर क्षेत्र के पावरलूम बुनकरों की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं तथा सरकार द्वारा पावरलूम बुनकरों को फ्लेटिड रेट पर प्रदान की गई विद्युत आपूर्ति के सापेक्ष भुगतान हेतु लम्बित धनराषि का भुगतान विद्युत विभाग को कराये जाने का अनुरोध किया गया तथा विद्युत विभाग को बुनकरों के विद्युत भार बढाये जाने तथा कनैशन पी0डी0 इत्यादि किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किये जाने का अनुरोध प्रमुख सचिव, एमएसएमई, उ0प्र0 से किया गया।
गाजियाबाद इण्डस्ट्रीज फैडरेशन के पदाधिकारी श्री अरूण शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही गैस आधारित जेनरेटर पर अनुदानित योजना चलायी गयी है, जिसके अन्तर्गत मध्यम उद्योग को आच्छादित नही किया गया है, केवल माइक्रो एवं स्माल श्रेणी की इकाईयों को ही सम्मिलित किया गया है। अतः उक्त योजना में मध्यम श्रेणी को भी शामिल किये जाने का अनुरोध अध्यक्ष महोदय से किया गया।
औद्यौगिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जनपद के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता कराये जाने का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु अनुरोध किया गया।
प्रमुख सचिव महोदय ने ध्यान से सुनी उद्यमियों की समस्यायें
बैठक के दौरान माननीय प्रमुख सचिव महोदय श्री आलोक कुमार आईएएस द्वारा क्रमवार सभी औद्योगिक संगठनों की समस्याएं ध्यान से सुना गया और लिखित प्रतिवेदन भी स्वीकार किए गए। उन्होने अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए और उद्यमियों को शासन स्तर से उनकी समस्याओं के शीघ्र निदान का आश्वासन दिया। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने स्तर की शिकायतों का त्वरित कार्यवाही के साथ निस्तारण किया जाएं। बैठक के दौरान उन्होने सभी उद्यमियों से कहा कि यदि आपको आपके कार्य से सम्बंधित कोई भी अड़चन आ रही है तो आप हमें अपनी समस्या के साथ—साथ समस्या का समाधान किस प्रकार से किया जाये उसका विकल्प भी बताऐं तभी उस पर विचार विमर्श कर उस समस्या का निराकरण किया जा सकता है और यदि कोई नियम बांधा बन रहा है और नियम अव्यवहारिक है तो उसमें भी संसोधन करवा जा सकता है।
बैठक में उपस्थिति
बैठक में श्री उपेंद्र गोयल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ, श्री संजीव सचदेव, श्री मंजीत सिंह, श्री मनोज शर्मा, श्री विश्वेंद्र गोयल, श्री बृजेश अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष श्री अमरीश गोयल, आईएएमए के अध्यक्ष श्री सुशील अरोड़ा, अमृत स्टील कंपाउंड के श्री सत्यभूषण अग्रवाल, आईआईए के श्री राकेश अनेजा, श्री मनोज अग्रवाल, लोहा विक्रेता मंडल के श्री अतुल जैन, हर्षा कंपाउंड के श्री अजीत सिंह नंदा, आनंद इंडस्ट्रियल एस्टेट के श्री किरण पांचाल, कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया के श्री अरुण शर्मा, साहिबाबाद इण्ड.एसो. साईड—4 के श्री मुकेश गुप्ता, साहिबाबाद ट्रांस हिण्डन एसो0 के श्री अशोक चौधरी, इण्डस्ट्रीयल एसो0 आॅफ एमएसएमई के श्री अरूण गुप्ता, मैसर्स चित्रा रियलकॉन प्रा0लि0 के श्री संजय त्यागी एवं अनेक अन्य उद्यमी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment