Friday 18 October 2024

प्रेम, सौहार्द, सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाई की महर्षि वाल्मीकी की जयंती

 







गाजियाबाद। शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन एवं समाजसेवियों, राजनैतिक पार्टियों, संस्थाओं एवं वाल्मीकी समाज के गणमान्य लोगों द्वारा आश्विन माह की पूर्णिमा के दिन महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गयी।

इस अवसर पर जनपद गाजियाबाद की पांचों विधानसभाओं लोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मुरादनगर एवं मोदीनगर में स्कूलों, मंदिरों, पार्कों, सार्वजनिक स्थलों पर महर्षि वाल्मीकी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए उनकी मूर्तियों पर पुष्प माला पहनाकर और चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी एवं अनेक स्थानों पर भण्डारें एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रमों के दौरान गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों के द्वारा महर्षि वाल्मीकी जी के बारे में विशेष एवं ज्ञानपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।

महर्षि वाल्मीकी जी की जयंती सभी समाज के लोगों द्वारा सद्भाव, प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाई गयी।

No comments:

Post a Comment