आईटीएस मोहन नगर में माइक्रो आब्जर्वर को मिला प्रशिक्षण

 






गाजियाबाद। आईटीएस मोहन नगर में प्रथम पाली में 10 बजे से 01 बजे तक माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में 75 माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 2 बजे से 5 बजे तक (26 तारीख को अनुपस्थित रहने वाले) पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें 147 अनुपस्थित पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारियों में से 112 उपस्थित हुए। शेष सभी अनुपस्थित चुनाव कार्मिकों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश कार्मिक प्रभारी श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा दिए गए है साथ ही संबंधित के विरुद्ध उनके विभाग अध्यक्षों को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र लिखा जा रहा है। अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।

प्रशिक्षण में श्री राजेश कुमार सिंह कार्मिक प्रभारी, श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव डीडीओ सहप्रभारी कार्मिक, डॉ हमीद लतीफ प्राचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, प्रो श्रवण कुमार,पवन कुमार भाटी जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

Comments