गाजियाबाद
नेहरू युवा केंद्र, गाजियाबाद, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में माई भारत के तत्वाधान में दिनांक 27 अक्टूबर 2024 से 30 अक्टूबर 2024 के मध्य माई भारत की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है। माई भारत का शुभारंभ पिछले साल 31 अक्टूबर 2023 को माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था । यह वर्षगांठ ' यह दिवाली माय भारत के साथ' अभियान पर आधारित हैl इस अभियान मे तीन सामाजिक संकल्पों माई भारत के स्वयंसेवक अपनी सेवाएं दी। पहले सामाजिक दायित्व के क्रम मे घंटा घर और रेलवे रोड बाजारों में स्वच्छता जागरूकता का रहा जिसमें स्वयंसेवकों ने बाजारों में आए खरीदारों, पटरी पर दुकान लगाने एवं दुकानों पर जाकर दुकानदारों से दिवाली के अवसर पर सफाई के सुझाव पर चर्चा की और उनसे निवेदन किया कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक अथवा पॉलिथीन में कोई भी सामान ना दें उसके स्थान पर या तो खरीददार अपने घर से थैला लेकर आए हो उसका प्रयोग करें या दुकानदार अपने पास से किसी थैले को उन्हें सामान लेने के लिए दें ताकि दिवाली के इस शुभ अवसर पर हम बंजारों को साफ सुथरा एवं गंदगी मुक्त रख सकें। इसी क्रम में दूसरा संकल्प के तहत एमएमजी अस्पताल में स्वयंसेवकों ने सेवा से सीखो के अंतर्गत पंजीकरण मे सहायता, लाइन व्यवस्था, दवाइयां दिलवाने तथा मरीज को एक्स-रे रूम तक ले जाने जैसे कार्यों में अपना सहयोग दिया। इन स्वयंसेवकों इस कार्य एक महीने तक अस्पताल में अपनी सेवाएं दी जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री राकेश कुमार ने इन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। तीसरे सामाजिक संकल्प के क्रम में स्वयंसेवकों ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर इन तीन दिनों में भीड़भाड़ इलाकों में वाहनों के संचालन में अपना सहयोग किया। उनके द्वारा शैक्षिक आधार पर किया गया यह कार्य दूसरे युवाओं के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करता है। आज इस कार्यक्रम के समापन पर उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने इनकी आगे भी इस प्रकार के कार्य करते रहने के लिए हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में में गुंजन, तन्नू,प्रकाश रोहन अरबाज शाहबाज सनी अश्विन विशाल रिहान आशीष सौरभ विवेक आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजन में पूर्व युवा राष्ट्रीय स्वयंसेवक ब्लॉक लोनी, श्री तालिब का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment