एन वाई के स्वयंसेवक माना रहे यह दिवाली माय भारत के साथ अभियान के साथ: देवेंद्र कुमार









नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग माई भारत की पहली वर्षगांठ बना रहा है पिछले साल 31 अक्टूबर को माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने  माई भारत का लॉन्च किया था और एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य माई भारत अपनी पहली वर्षगांठ बना रहा है । इस वर्षगांठ को ये दिवाली माय भारत के साथ अभियान के तौर पर लेकर  तीन संकल्प लिए है प्रथम बाजारों में स्वच्छता जागरूकता अभियान, दूसरा पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा मे सहयोग और तीसरा अस्पताल में मरीजों की सहायता एवं अस्पताल प्रबंधन में अपना सहयोग कर रहे हैं।


 जिसके तहत माई भारत के स्वयंसेवक सामुदायिक दायित्व का निर्वहन करते हुए बाजारों में दुकानदारों एवं पटरी वालो तथा मार्केट में आए हुए लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर रहे हैं तथा दुकानदारों के साथ अपने विचार साझा कर रहे हैं । इसके साथ ही एमएमजी अस्पताल, गाजियाबादमें मरीजों के रजिस्ट्रेशन, उनकी लाइन व्यवस्था तथा अस्पताल की प्रबंधन को समझते हुए अस्पताल के कार्यों में अपना सहयोग दे रहे हैं। श्री राकेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सभी स्वयंसेवकों को कक्षा में बुलाकर यह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। यातायात पुलिस के साथ मिलकर दिवाली के उपलक्ष में होने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने में सभी स्वयंसेवक अपना सहयोग कर रहे हैं आज घंटाघर पुलिस चौकी पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर श्री अख्तर अंसारी तथा सब इंस्पेक्टर सुश्री मीना यादव निर्देशन में यातायात को व्यवस्थित करने में अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम में विवेक पाल विश्व जीत मेघना सिंह सुधांसी हर्ष जयसवाल अंकित यादव वंदना अभय आशीष कुमार रोहन कुमार गुंजन शर्मा तनु सौरभ अरबाज शाहबाज अरविंद और शिवम ने भाग लिया । केंद्र उनके इस सहयोग की दिल से सराहना करता है तथा ऐसे स्वयंसेवकों को समाज में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Comments