वाहन चलाने समय यातायात नियमों का पालन करते हुए बरते सावधानियां: राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)
यातायात नियमों का पालन करने हेतु दिलाई शपथ
गाजियाबाद। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, परिवहन अनुभाग-3 के पत्र निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत बस/ट्रक/ ऑटो / ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सम्भागीय परिवहन कार्यालय, गाजियाबाद के सारथी भवन हॉल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें श्री राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) गाजियाबाद द्वारा उपस्थित सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यकम को सम्बोधित करते हुए उपस्थित सभी जनमानस को गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को पुरस्कृत किये जाने की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही साथ सड़क पर वाहन चलाने समय बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गयी है। उक्त कार्यक्रम के समापन के पश्चात् यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी। उक्त कार्यक्रम में श्री राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रशासन), श्री मनोज कुमार यात्री/मालकर अधिकारी, श्री विपिन कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्रावि०), श्री विवेक खरवार, सम्भागीय निरीक्षक (प्रावि०) गाजियाबाद एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों सहित लगभग 250 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
No comments:
Post a Comment