गाजियाबाद।आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश पर दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक-25.10.2024 को जनपद में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गयी।
खाद्य कारोबार परिसर मेसर्स मेहताब खोया पनीर भण्डार, एन. के. कालोनी, एन.टी.पी.सी. रोड, मसूरी गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ-गुलाब कन्द मिठाई, गुलाब कन्द विनिर्माण में प्रयुक्त कच्चा खाद्य पदार्थ, खोया, पनीर, बूँदी लड्डू एवं बर्फी के नमूनें लिये गये एवं खाद्य परिसर मेसर्स श्याम ट्रेडर्स, जी-04, अशोक नगर, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ घी-04 एवं एस.एम.पी.-02 के नमूनें लिये गये एवं खाद्य कारोबार परिसर मेसर्स न्यू राकेश रौशन, 2सी/117. वसुन्धरा गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ-बूँदी लड्डू व रसभरी व खाद्य कारोबार परिसर अन्नपूर्ण डिपार्टमेंटल स्टोर, वसुन्धरा गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ-शुद्ध ब्राण्ड नमकीन व केला चिप्स के नमूनें लिये गये तथा खाद्य कारोबार परिसर आरिफ पुत्र दिलशेर व शादाब पुत्र अलताफ, कलछीना मोदीनगर गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ-खोया-03 के नमूनें लिये गये, साथ ही विक्रय हेतु रखे लगभग 50 किग्रा० खोया में बदबू / दुर्गन्ध आ रही थी, प्रथम दृष्टया मानव उपभोग न होने के कारण जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया जिसकी बाजार कीमत रू0-15000 हजार रूपये है तथा खाद्य कारोबार परिसर हरिनाथ पाल निकट साई मन्दिर, मोदीनगर गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ-मिल्क केक व बतीसा के नमूनें लिए गये, साथ ही विक्रय हेतु रखे लगभग 80 किग्रा० बतीसा मानव उपभोग न होने के कारण जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया जिसकी बाजार कीमत रू0-6800 हजार रूपये है। उपर्युक्त कार्यवाही में मिठाईयो, खोया, पनीर एवं घी सहित कुल 21 नमूनें संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त एवं जाँच परिणाम के अनुसार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्राविधानों के अर्न्तगत यथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।
(अरविन्द कुमार यादव) सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद गजियाबाद।
Comments
Post a Comment