त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर की कार्यवाही
गाजियाबाद। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश पर दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक-26.10.2024 को जनपद में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गयी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा वाहन संख्या यू पी 15 जी टी 1602 महेंद्रा बोलरो पिक से जनपद मेरठ के तहसील सरधना से चौपला मन्दिर गाजियाबाद वितरण हेतु परिवहन किया जा रहा 400 किलो ग्राम खोया रुपए 88,000 / मूल्य का जब्त कर दो नमूने संग्रहित किया गया। उक्त जब्त खाद्य पदार्थ खोया को अस्वच्छ और अस्वस्थकर परिस्थितियों में भंडारित होने के कारण विनष्ट कराया गया। खोड़ा कालोनी स्थित श्री प्रियतम कुमार के खाद्य कारोबार परिसर से कान्हा ब्रांड एडिबल वेजीटेबल फैट का नमूना संग्रहित किया गया। रमेश पंजाबी किराना स्टोर, लोहिया नगर, गाजियाबाद, बी-2, इन्टरप्राजेज, पटेल नगर-03, गाजियाबाद एवं स्वाती स्वीट्स, पटेल नगर, गाजियाबाद से रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल, बादाम एवं सफेद रसगुल्ला के नमूनें संग्रहित किये गये। सौलंकी डेरी, यादव स्वीट्स एवं बिकानेर स्वीट्स ब्रिज विहार गाजियाबाद से गुलाब जामुन, बर्फी, कलाकन्द, बेसन लड्डू, पेडा, बेसन लड्डू के नमूनें संग्रहित किये गये। उपर्युक्त कार्यवाही में मिठाईयो, खोया, पनीर एवं घी सहित अत तक कुल-32 नमूनें संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त एवं जाँच परिणाम के अनुसार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्राविधानों के अर्न्तगत यथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Comments
Post a Comment