जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई शपथ
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। बताते चले कि दिनांक 30-10-2024 को नरक चतुर्दशी तथा दिनांक 31-10-2024 को दीपावली का त्योहार होने के दृष्टिगत इस वर्ष दिनांक 29-10-2024 को सरदार पटेल जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने व उक्त अवसर पर देश की एकता एवं अखण्डता के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये जाने के के सम्बन्ध में शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके क्रम में उक्त कार्यक्रम दिनांक 29—10—2024 को मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 'मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।" कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अंजुम बी., मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती पुष्पांजलि, एसीएम श्री निखिल चक्रवर्ती सहित उपस्थित सभी गणमान्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
Comments
Post a Comment