औद्योगिक क्षेत्र टीडीएस सिटी में यूपीसीडा, कानपुर के उच्चाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

 






गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी द्वारा यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता एवं कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण करने हेतु दिए गये निर्देश के क्रम में कानपुर के उच्चाधिकारी ए०के० अरोड़ा महाप्रबन्धक (अभियन्त्रण) द्वारा औद्योगिक क्षेत्र टीडीएस सिटी में यूपीसीडा द्वारा कराये जा रहे सेक्टर ए-1, ए-2 ब ए-3 की सड़कों, इन्ट्री गेट पर बनाये जा रहे यूपीसीडा का 3डी लोगो व सेक्टर डी-1 में निर्माणाधीन इन्ट्री गेट का निरीक्षण किया गया व कराये जा रहे निर्माणाधीन कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। ए०एम०सी० के कराये जा रहे कार्यों की धीमी गति को देखते हुए संविदाकार पर रु० 1.00 लाख का अर्थदण्ड भी आरोपित किया गया साथ ही निर्धारित समयावधि में कार्यों को पूर्ण कराने एवं औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुचारु रुप से कराये जाने के निर्देश दिए गये। इस मौके पर यूपीसीडा के अधिकारी / कर्मचारियों, कन्सल्टेन्ट कम्पनी राईट्स के अधिकारियों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र की एसोसिएशन, उद्यमी प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। उपस्थित उद्यमियों / एसोसिएशन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सीईओ मयूर माहेश्वरी का आभार व्यक्त किया।

Comments