कुछ कार्य और निगरानी चलते—चलते...



 


गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह निर्वाचन सम्बंधी बैठक समाप्त कर पार्टी प्रतिनिधियों के साथ कोषागार मार्ग से ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण जा रहे थे कि उनकी दृष्टि कोषागार में सफाई हो रहे कमरों पर पड़ी, उसे देखते ही डीएम साहब द्वारा पूर्व में सफाई व्यवस्था को लेकर दिये आदेशों पर ध्यान गया और उन्होने सभी कमरों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा—निर्देश देते हुए, वेयरहाउस का निरीक्षण करने गये।

Comments