मिलावट करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान जारी

 



गाजियाबाद। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश पर दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक-28.10.2024 को जनपद में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गयी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा दिल्ली व बागपत रोड, लोनी गाजियाबाद पर वाहन संख्या-UP 17 BT 4469 एवं UP 17 AT 0045 को रोककर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री देवांश चतुर्वेदी व श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने खाद्य पदार्थ खोया के चार नमूनें संग्रहित किये गये। सोनू डेयरी व प्रधान डेयरी, सब्जी मण्डी लोनी गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश शर्मा ने खाद्य पदार्थ-पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। अनीस स्वीट्स, डासना गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जयपाल सिंह ने खाद्य पदार्थ खोया बर्फी का नमूना एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रेमचन्द ने खाद्य पदार्थ खोया व सोन पापडी का नमूना संग्रहित किया गया। पिज्ज हट, इन्दिरापुरम गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अंशुल पाण्डेय व श्री नरेन्द्र कुमार ने खाद्य पदार्थ-मैदा व पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। शर्मा स्वीट्स, विजय नगर, गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दर्पण कुमार ने खाद्य पदार्थ-मोहन भोग का नमूना संग्रहित किया गया। ब्लिंकिट कार्मस प्रा० लि०, ज्ञानी बार्डर, गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती निधि रानी ने खाद्य पदार्थ-काजू, कराची हलवा, काजू कत्ली, घी व पनीर के नमूनें सग्रहित किये गये। उपर्युक्त कार्यवाही में मिठाईयो, खोया, पनीर एवं धी सहित कुल 17 नमूनें संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त एवं जाँच परिणाम के अनुसार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्राविधानों के अन्र्तगत यथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।


Comments