Sunday, 3 November 2024

श्री सुरेश कटारिया माननीय व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में प्रथम व्यय निरीक्षण बैठक सम्पन्न







व्यय लेखा से सम्बंधित कमियों को पूर्ण करें प्रत्याशी: श्री सुरेश कटारिया माननीय व्यय प्रेक्षक

व्यय निरीक्षण की बैठक में सभी प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों का उपस्थित रहना अनिवार्य: श्री सुरेश कटारिया माननीय व्यय प्रेक्षक

गाजियाबाद। 56—गाजियाबाद—सदर, विधानसभा में उपचुनाव के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग के दिशा—निर्देशों के क्रम में दिनांक 02, 06 और 10 नवम्बर 2024 को निर्धारित व्यय निरीक्षण की प्रथम व्यय निरीक्षण बैठक श्री सुरेश कटारिया माननीय व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक निर्धारित समय पर शुरू हुई। बैठक के दौरान प्रत्याशियों एवं प्रत्याशी प्रतिनिधियों द्वारा प्रत्याशी का व्यय लेखा सभी बिल दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत व्यय लेखा में बैंक डिटेल सहित अन्य कुछ कमियां पाई गई, जिन्हें पूर्ण करने हेतु व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि व्यय निरीक्षण की बैठक में सभी प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों का उपस्थित रहना और अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

व्यय निरीक्षण की प्रथम बैठक में व्यय निरीक्षण टीम सहित (प्रत्याशी/प्रत्याशी प्रतिनिधि में से जो भी) श्री परमानंद गर्ग, बहुजन समाज पार्टी से अनुपस्थित, श्री संजीव शर्मा, भारतीय जनता पार्टी, उपस्थित, श्री सिंहराज जाटव, समाजवादी पार्टी, अनुपस्थित, श्री गयादीन अहीरवार, राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी, उपस्थित, श्री धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य), उपस्थित, श्री पवन, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी, अनुपस्थित, श्रीमती पूनम, हिन्दुस्थान निर्माण दल, अनुपस्थित, श्री रवि गौतम, आॅल इंडिया मजलिश—ए—इत्तेहादुल मुस्लिमीन, अनुपस्थित, श्री रवि कुमार पांचाल, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी), उपस्थित, श्री सत्यपाल चौधरी, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम), अनुपस्थित, श्री मिथुन जायसवाल, निर्दलीय, उपस्थित, श्री रूपश चन्द्र, निर्दलीय, उपस्थित, श्री विनय कुमार शर्मा, निर्दलीय, उपस्थित व श्री शमशेर राणा, निर्दलीय, अनुपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment